पिछले कुछ हफ्तों से तनिषा के व्यवहार में आए बदलावों को लेकर घर के सदस्य बातें बना रहे हैं. गौहर को घर का कप्तान बनाए जाने के बाद से तनिषा उनके साथ बहुत ही अलग-सा व्यवहार कर रही हैं. जनन्तवासियों के शैतान और फरिश्ते टास्क में हारने के बाद से उन्हें पूल के आसपास वाले गार्डन एरिया में रहने के लिए कहा गया है. घर के अंदर एक समय में सिर्फ दो लोग ही जा सकते हैं.
गौहर घर में सबको ब्रेकफास्ट दे रही होती हैं कि तभी एली किचन में आती हैं और कहती हैं कि उन्हें बिना तेल का परांठा चाहिए लेकिन यह देखते हुए कि वह नियम तोड़ रही है. गौहर उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहती हैं. वे रोती हुई बाहर आती हैं और तनिषा को पूरी घटना बताती हैं. तनिषा घर के अंदर जाती है और बहुत ही बेरूखी से गौहर से बात करती है. जब गौहर एली को बिना तेल का परांठा देती हैं तो एली उसे यह कहते हुए वापस कर देती है कि यह जल गया है.
गौहर, काम्या और घर के अन्य सदस्य तनिषा के इस व्यवहार को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. बदले में तनिषा गौहर पर आरोप लगाती है कि वे एली के साथ सही नहीं कर रही हैं और प्रत्युषा की तरफदारी कर रही हैं. तनिषा का रुख बदल रहा है, इसके साथ ही घर का माहौल भी बदलना तय है.