बिग बॉस के घर में आज घर के सदस्यों के लिए खास मौका होगा. आज बिग बॉस के घर के सदस्यों को उनके परिजनों के वीडियो और ऑडियो मैसेज दिखाए और सुनाए जाएंगे.
शाम को बिग बॉस प्रत्युषा को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उन्हें मैसेज पढ़ने के लिए कहते हैं. जब-जब घंटी बजेगी उन्हें लिविंग एरिया में इकट्ठा होना होगा और मैसेज डिस्प्ले का इंतजार करना होगा.
एंडी को उनके भाई का वीडियो मैसेज दिखाया जाता है, वे उन्हें घर का टूर करवाते हैं और घर के सभी सदस्यों से मिलाते हैं. एंडी अपनी मम्मी को देखकर भावुक हो जाते हैं.
अगला मैसेज प्रत्युषा के पेरेंट्स का होता है. वे भी रोने लगती हैं. संग्राम सिंह उस समय हैरत में रह जाते हैं जब पायल रोहतगी का वीडियो मैसेज उन्हें दिखाया जाता है. अरमान अपनी मम्मी का ऑडियो मैसेज सुनकर भावुक हो उठते हैं. काम्या भी अपनी बेटी को देखकर आंसू बहाने लगती है.