scorecardresearch
 

Bigg Boss 8 के 20वें दिन एडवेंचर की ट्रिपल डोज

बिग बॉस ने अपने 20वें दिन में एंट्री कर ली है और दिन की शुरुआत आज ब्लू है पानी पानी के साथ होती है.

Advertisement
X
Big Boss
Big Boss

बिग बॉस अपने 20वें दिन में प्रवेश कर गया है और दिन की शुरुआत आज ब्लू है पानी पानी के साथ होती है. लेकिन सबकी खुशी उस समय हवा हो जाती है जब बिग बॉस घोषणा करते हैं कि पुनित इस्सर और आर्य बब्बर को डायरेक्ट नॉमिनेट होने की प्रक्रिया से बचने के लिए कुछ टास्क करने होंगे.

Advertisement

'बिग बॉस' के घर अकेले रितिक की एंट्री, कटरीना गायब

बर्फ पर लेटो
पहला चैलेंज होता है आइस स्लैब चैलेंज. इसमें पुनित और आर्य को बर्फ की सिल्ली पर लेटना होगा. उनकी टीम के बाकी साथियों को उनकी इस टास्क में मदद करनी होगी. उन्हें बर्फ को पिघलाना होगा और विनर क्यू कार्ड हासिल करना होगा. बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि वे अपनी मर्जी से अपने साथी चुन सकते हैं. दीपशिखा, सोनाली, नताशा, प्रणीत, प्रीतम, गौतम और सुशांत पुनित इस्सर को चुनते हैं तो वहीं मिनिषा, करिश्मा, सोनी, डायंड्रा और उपेन आर्य के साथ जाते हैं.


Bigg Boss-8: प्रणीत की दाढ़ी 'बिग बॉस' ले गया

लग्जरी बजट पर भी गाज
फिजिकल टास्क के बाद बारी आती है, लग्जरी बजट की. उन्हें घर के कायदों को न मानने की सजा मिलती है, और सजा के तौर पर बजट के राशन चुनने के लिए बिग बॉस दस मिनट की बजाए सिर्फ पांच मिनट का ही समय देते हैं. सुशांत को लग्जरी बजट टास्क करने का मौका दिया जाता है. सुशांत को बोर्ड पर नंबर ब्लॉक्स लगाने होंगे और प्रत्येक ब्लॉक के पीछे आइटम का नाम लिखना होगा और घरवालों को उस आइटम को गेस करना होता है. सुशांत अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उन्हें काफी सामान मिल जाता है.

Advertisement

सोनी और सोनाली में टक्कर
देर शाम को बिग बॉस के घर के सभी लोगों को टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 टास्क करने के लिए कहते हैं. सोनाली और सोनी को टीम लीडर बनाया जाता है. दोनों को ही रैंप वॉक करके रैंप के आखिरी में रखी गई स्कूटी तक पहुंचना है. लेकिन उन्हें अपने सिर पर पानी का बाउल रखना होगा और उनके हाथ में खाने का सामान भी होगा. इस टास्क में उनकी टीम के सदस्य उनकी मदद कर सकते हैं. इस सब के दौरान काफी कुछ घटेगा और काफी शोर शराबा होगा.

Advertisement
Advertisement