बिग बॉस 14 में बुधवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका लगने वाला है. कंफर्म होने के लिए दिए गए टास्क के रिजल्ट का खुलासा घरवालों के सामने होगा. इसी के साथ होगा टास्क में हारने वाली पूरी टीम का गेमओवर. इस शॉकिंग गेमओवर ने घर में अफरा-तफरी मचा दी है.
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दिया बड़ा झटका
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस सभी घरवालों को बताते हैं कि एक टीम का गेमओवर होने जा रहा है. ये भी कहा कि हारने वाले टीम के सभी सदस्यों को मुख्य द्वार से होते हुए बाहर आना होगा. इसके बाद शुरू होता है कंटेस्टेंट्स का रोना धोना. बिग बॉस का आदेश सुन सभी शॉक्ड हो गए हैं. हारने वाली टीम के साथ तीनों सीनियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी शो से निकल जाएंगे.
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट्स बेहद निराश हैं और एक-दूसरे से गले लगकर रो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशान निक्की तंबोली हैं. वे फूट फूटकर रो रही हैं. अब कौन सी टीम शो से बाहर हो रही है इसका खुलासा बुधवार के एपिसोड में होगा. दूसरी तरफ बिग बॉस फैनक्लब पर इससे जुड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, जिसके मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की टीम ये टास्क हारी है. क्योंकि निक्की पहले से कंफर्म थीं इसलिए वे शो से नहीं निकलेंगी.
एजाज खान और पवित्रा पुनिया शो से बाहर जाएंगे. हालांकि बाद में उन्हें बिग बॉस हाउस के एक खास हिस्से रेड जोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस रेड जोन को सामने लाने के लिए शो में एमरजेंसी टीम जाएगी. घर में अचानक आई एमरजेंसी टीम को देख सभी घरवाले हैरान परेशान होंगे. उधर, गायब सदस्य शहजाद देओल के बिग बॉस से एलिमिनेट होने की खबर है. वे रेड जोन का हिस्सा नहीं होंगे.