उपेन पटेल शुरू से ही 'बिग बॉस' के घर की लड़कियों का पसंदीदा रहा है. लेकिन उसने कभी सोचा भी नहीं होगा का कि डेट और डिनर का उसका ऑफर घर की दो लड़कियां एक ही झटके में ठुकरा देंगी. 'बिग बॉस' के घर में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.
उपेन करिश्मा तन्ना और सोनाली राउत को डेट का ऑफर करेंगे लेकिन दोनों ही इसे ठुकरा देंगी. उस समय जब उपेन सोनाली की गोद मे सो रहे होंगे तो उस समय वे उससे उनके साथ स्विम करने के लिए कहेंगे. लेकिन सोनाली इससे साफ मना कर देगी और उसे वहां से जाने के लिए कहेगी.
उसके बाद वे यह आजमाइश करिश्मा तन्ना पर करता है. वे वॉशरूम में करिश्मा से कहेंगे कि अगर वह कमिटेड नहीं है तो वह क्या उसके साथ डिनर पर चल सकती है. करिश्मा कहेंगी, 'नहीं. लेकिन हम 'बिग बॉस' के घर से दोस्त बने हैं तो मैं तुम्हारे साथ डिनर पर जाने के बारे में सोच सकती हूं.' बेशक उपेन ने दोनों ही लड़कियों के आगे किस्मत आजमाई लेकिन उनका चार्म उन पर नहीं चल सका.