scorecardresearch
 

Bigg Boss: गौतम और पुनीत से उपेन हैं खफा-खफा

'बिग बॉस' के घर में उपेन एक ऐसे सदस्य रहे हैं, जिनका असली चेहरा समय-समय पर सामने आता रहता है. वह हमेशा बहुत ही शिष्ट और सभ्य बने रहने का चोला पहने रहते हैं, लेकिन वह कुछ न कुछ ऐसा कर ही जाते हैं जिससे उनके असली चेहरे की झलक मिल जाती है.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

'बिग बॉस' के घर में उपेन एक ऐसे सदस्य रहे हैं, जिनका असली चेहरा समय-समय पर सामने आता रहता है. वह हमेशा बहुत ही शिष्ट और सभ्य बने रहने का चोला पहने रहते हैं, लेकिन वह कुछ न कुछ ऐसा कर ही जाते हैं जिससे उनके असली चेहरे की झलक मिल जाती है. आज डिंपी उपेन से रोटी के पेड़े बनाने के लिए कहेंगी, वे कहेंगी कि उनकी कोहनी में दर्द हो रहा है, इसलिए वे मदद कर दें.

Advertisement

लेकिन उपेन बड़ा ही खराब जवाब देंगे. वे कहेंगे कि गौतम और पुनीत इसे क्यों नहीं कर लेते हैं. उन्हें प्रीतम ने सजा दी है. डिंपी कहेंगी कि वे अपने काम में व्यस्त हैं और वे पूरे दिन काम में लगे रहे हैं. उपेन इस बात को नजरअंदाज करते हुए कहेंगे कि घर का सारा काम करना 'बिग बॉस' के घर का नियम है और वे इसमें मदद नहीं कर सकते हैं. यह नियमों के खिलाफ होगा. पुनीत डिंपी से कहेंगे कि बात को खत्म करो. उस समय गौतम फर्श साफ कर रहे होंगे और वे कुछ नहीं बोलेंगे. यानी हंगामा होकर रहेगा.

Advertisement
Advertisement