बिग बॉस में क्रिसमस सेलिब्रेशन और मजेदार कुकिंग टास्क के बाद अब एक बार फिर ड्रामा की वापसी हो गई है. वीकेंड का वार एपिसोड में अब बाहर से आए कंटेंस्टेंट के घरवाले बिग बॉस के घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे.
Bigg Boss: पड़ोसियों की प्लानिंग, क्या होगी शिल्पा-विकास की शादी?
बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीकेंड का वार प्रोमो वीडियो में बिग बॉस के मंच पर सलमान खान के साथ इस बार घरवालों के रिश्तेदार और करीबी नजर आ रहे हैं. इस बार कंटेस्टेंट को सलमान के साथ साथ घरवालों को बाकी कंटेस्टेंट के रिश्तेदारों के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ेगा. इसी बीच सबसे तीखे सवाल शायद शिल्पा शिंदे के भाई की और से ही दागे जाने है.
ट्विटर पर जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि शिल्पा के भाई विकास गुप्ता को कठघरे में खड़ा कर उनसे शिल्पा की पीठ पीछे बोली गईं उनके बारे में बातों का खुलासा करते हैं. अपनी सफाई में विकास गुप्ता भी कई दलीलें देते नजर आ रहे हैं लेकिल शिल्पा शिंदे के भाई आशुतोष शिंदे उन पर पूरी तरह से हावी होते हुए दिख रहे हैं.
.@lostboy54 faces questions from Shilpa Shinde's brother. Watch all the action, tonight at 9 PM on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeek pic.twitter.com/n82WCYiBIc
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2017
Bigg Boss: 13वें हफ्ते में कैप्टन बनीं शिल्पा, मिला फिनाले का टिकट
जब आशुतोष ने इस बात पर सवाल खड़ा किया कि शिल्पा द्वारा हितेन का नाम एविकक्शन के लिए देने को लेकर विकास ने उसे शिल्पा का मास्टर स्ट्रोक बताया था. विकास ने जैसे ही कहा कि ऐसा उन्होंने नहीं कहा है तो इससे पहले शिल्पा के भाई कुछ कहते सलमान इन चर्चा में कूद पड़े और बोले- ये शिल्पा का नहीं बल्कि आपका मास्टरस्ट्रोक था.
ये तो सिर्फ शिल्पा के भाई की हाइलाइट थी आज रात देखतें हैं बिग बॉस पर पहुंची बंदगी, हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी और आकाश ददलानी की मां कैसे और किसकी क्लास लेते हैं.