बिग बॉस में इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क के बाद अर्शी, विकास और आकाश को कालकोठरी की सजा मिली है. इन कंटेस्टेंट के बीच जेल में खूब हंगामा हो रहा है. मामला इतना बढ़ गया कि विकास ने आकाश को जमीन पर धक्का दिया. साथ ही वह आकाश को लिप्स पर किस करने की कोशिश करते दिखे.
बिग बॉस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों कंटेस्टेंट को लड़ते देखा जा रहा है. तभी विकाश आकाश की तरफ आगे बढ़ते हैं. वीडियो में दिख रहे कैमरा एंगल से ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने आकाश को किस करने की कोशिश की. तभी आकाश उन्हें झटक देते हैं.
BIGG BOSS का सबसे बड़ा यू टर्न हिना-शिल्पा में दोस्ती, अर्शी को जलन
बताते चलें कि जेल जाने से पहले ही आकाश ने विकास और अर्शी की क्लास लगाने की ठानी थी. जिसके बाद उन्होंने खूब हंगामा किया. वह विकास, अर्शी पर कमेंट करते रहे. मना करने के बावजूद आकाश ने दोनों को तंग करना बंद नहीं किया.
#Vikas kissed #Akash on the lips,
Thats why Akash push him away!
That's self defense!#BB11 #BiggBoss11 pic.twitter.com/afFkbTmAXz
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 21, 2017
ऐसे में विकास का गुस्सा अलग ही लेवल पर जा पहुंचा. उन्होंने आकाश को जमीन पर धक्का दे दिया. फिर दोनों की बीच झड़प हुई. जिसके दौरान वह आकाश को किस करते मालूम पड़ रहे हैं.
बिग बॉस से बाहर अर्शी खान का जलवा, Google सर्च में 'टॉप'
इस किस का क्या माजरा है, वह तो शुक्रवार के एपिसोड में साफ हो जाएगा. हो सकता है कि कैमरा एंगल की वजह से ऐसा होता दिख रहा है. लेकिन विकास ने जिस तरह से आकाश पर फिजिकल अटैक किया. देखना होगा कि क्या सलमान उन्हें भी घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं.