scorecardresearch
 

मधुरिमा को डेट करने का विशाल को होता है पछतावा, जानिए क्यों?

विशाल उन्हें कहते हैं कि उन्हें तमीज से बात करनी चाहिए, लेकिन मधुरिमा नहीं मानतीं. इस लड़ाई के बीच में विशाल कहते हैं कि मेरी सबसे बड़ी गलती यह है कि मैंने तुम्हें डेट किया.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली
मधुरिमा तुली

Advertisement

बिग बॉस में घर के कंटेस्टेंट का मिजाज रोजाना बदलता है. कुछ कंटेस्टेंट एक-दूसरे के साथ अपना गेम आगे लेकर जा रहे हैं. ऐसे सदस्यों में शामिल हैं- विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली. दोनों के रिश्ते रोजाना नया रुख अख्तियार करते हैं. अब एक बार फिर दोनों झगड़ा करते नजर आए हैं.

चैनल ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें मधुरिमा, आरती और शहनाज को बताती हैं कि विशाल ने सबको बैटरी दी है, लेकिन उन्हें नही दी. इससे आरती उन्हें समझाती हैं, जबकि शहनाज भी कहती हैं कि उन्हें चुप रहना चाहिए, लेकिन वह इसका विरोध करती हैं. देखते ही देखते ये बात लड़ाई में तब्दील हो जाती है. विशाल उन्हें कहते हैं कि उन्हें तमीज से बात करनी चाहिए, लेकिन मधुरिमा नहीं मानतीं. इस लड़ाई के बीच में विशाल कहते हैं कि मेरी सबसे गलती यह है कि मैंने तुम्हें डेट किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Aaj phir hogi @madhurimatuli aur @vishalsingh713 ki behas! Dekhiye #Virima ki yeh ladaayi aaj raat 10:30 baje. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

विशाल और मधुरिमा तुली का अफेयर बिग बॉस के घर के बाहर भी काफी चर्चा में रहा था, लेकिन अब घर में दोनों एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुई लड़ाई में मधुरिमा तुली ने विशाल को चप्पल मार दी थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. विशाल, मधुरिमा को घर से बाहर करने के लिए अड़ गए थे, लेकिन बिग बॉस ने ऐसा करने से मना कर दिया था और इसका फैसला घरवालों पर छोड़ दिया था.

दंड स्वरूप बिग बॉस ने मधुरिमा तुली को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया था. वैसे तो इस हफ्ते पूरा घर ही नॉमिनेट है और ये देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक घर से बेघर करने के लिए किसे चुनते हैं. क्योंकि घर में अभी कोई भी सदस्य कमजोर नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
Advertisement