बिग बॉस में घर के कंटेस्टेंट का मिजाज रोजाना बदलता है. कुछ कंटेस्टेंट एक-दूसरे के साथ अपना गेम आगे लेकर जा रहे हैं. ऐसे सदस्यों में शामिल हैं- विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली. दोनों के रिश्ते रोजाना नया रुख अख्तियार करते हैं. अब एक बार फिर दोनों झगड़ा करते नजर आए हैं.
चैनल ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें मधुरिमा, आरती और शहनाज को बताती हैं कि विशाल ने सबको बैटरी दी है, लेकिन उन्हें नही दी. इससे आरती उन्हें समझाती हैं, जबकि शहनाज भी कहती हैं कि उन्हें चुप रहना चाहिए, लेकिन वह इसका विरोध करती हैं. देखते ही देखते ये बात लड़ाई में तब्दील हो जाती है. विशाल उन्हें कहते हैं कि उन्हें तमीज से बात करनी चाहिए, लेकिन मधुरिमा नहीं मानतीं. इस लड़ाई के बीच में विशाल कहते हैं कि मेरी सबसे गलती यह है कि मैंने तुम्हें डेट किया.
View this post on Instagram
विशाल और मधुरिमा तुली का अफेयर बिग बॉस के घर के बाहर भी काफी चर्चा में रहा था, लेकिन अब घर में दोनों एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुई लड़ाई में मधुरिमा तुली ने विशाल को चप्पल मार दी थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. विशाल, मधुरिमा को घर से बाहर करने के लिए अड़ गए थे, लेकिन बिग बॉस ने ऐसा करने से मना कर दिया था और इसका फैसला घरवालों पर छोड़ दिया था.
दंड स्वरूप बिग बॉस ने मधुरिमा तुली को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया था. वैसे तो इस हफ्ते पूरा घर ही नॉमिनेट है और ये देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक घर से बेघर करने के लिए किसे चुनते हैं. क्योंकि घर में अभी कोई भी सदस्य कमजोर नजर नहीं आ रहा है.