बिग बॉस इस हफ्ते एक और सरप्राइज लेकर आए हैं, उन्होंने इस बार हफ्ते के बीच में ही एक सदस्य को घर से बाहर कर दिया है. घर में एक हफ्ता गुजारने के बाद, योग इंस्ट्रक्टर विवेक मिश्र बाहर हो गए.
वे घर में अपने अनोखे किस्म के योग का प्रचार करने के लिए आए थे. उन्होंने अपनी इमेज के बारे में भी सफाई दी. विवेक ने कहा कि उनके प्रोफेशन के बारे में कोई भी गलत बोले, वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
विवेक के घर में रहने के दौरान उनकी कुशाल से तू-तू मैं-मैं हो गई थी क्योंकि कुशाल उनकी नकल उतार रहे थे. उन्हें काम्या, प्रत्युषा और तनिषा से घुलते-मिलते देखा गया. यही नहीं, उन्होंने अरमान की पर्सनल लाइफ के बारे में बोलकर बवाल खड़ा कर दिया था.
घर से बाहर निकलने पर विवेक ने कहा, “मैं हफ्ते के बीच में घर से निकाले जाने को लेकर थोड़ा हैरत में था, और मैं ही बाहर हो गया. घर के अंदर मेरा काफी अच्छा समय बीता और मैं चाहता था कि कुछ और समय घर में रहूं. मेरी तनिषा से अच्छी दोस्ती हो गई थी. मैं चाहता हूं कि वे जीतें.”