scorecardresearch
 

बिग बॉस के सेट पर 'डोनाल्ड ट्रंप', कॉमेडी पंच सुन सलमान खान की छूटी हंसी

यहां डोनाल्ड के अलावा राइटर और होस्ट हर्ष लिम्बचिया और एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी सलमान खान संग दिवाली मनाने आ रहे हैं. आज की रात शो पर हर्ष, सुरभि और सलमान खान मस्ती कर रहे हैं. सभी डोनाल्ड का मजाक उड़ाते हैं और उन्हें चुनाव हारने की बधाई देते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस 14 में दिवाली का सेलिब्रेशन जोरो से चल रहा है. आज के एपिसोड में सलमान खान संग दिवाली मनाने आने वाले हैं एक स्पेशल गेस्ट. यह स्पेशल गेस्ट और कोई नहीं बल्कि हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प. डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद सलमान खान के शो पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

डोनाल्ड ट्रम्प का उड़ा मजाक

यहां डोनाल्ड के अलावा राइटर और होस्ट हर्ष लिम्बचिया और एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी सलमान खान संग दिवाली मनाने आ रहे हैं. आज की रात शो पर हर्ष, सुरभि और सलमान खान मस्ती कर रहे हैं. सभी डोनाल्ड का मजाक उड़ाते हैं और उन्हें चुनाव हारने की बधाई देते हैं. वैसे बता दें कि बिग बॉस के मंच पर डोनाल्ड ट्रम्प का रूप धरकर चाइल्ड आर्टिस्ट गर्वित पारीक आए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

इसके अलावा बिग बॉस में आज कव्वाली भी होने वाली है. प्रतियोगियों ने होस्ट सलमान के लिए कव्वाली की महफिल सजा ली है. इस वीकेंड का वार पर सलमान खान घरवालों संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. यहां राहुल वैद्य और जान कुमार सानू की एक-एक टीम बनाई गई है. ऐसे में सभी लोग बातों-बातों में एक दूसरे पर तंज कसने में लगे हुए हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नल्ला कहा तो वहीं जैस्मिन भसीन को रोते रहने वाली कहा. दूसरी तरफ जान की टीम ने निक्की तंबोली को डबल ढोलकी तक कह डाला. इस तकरार को देखने में सलमान खान को खूब मजा आ रहा है. वीकेंड का वार त्योहार की खुशी और मौज-मस्ती से भरा रहा. 

 

Advertisement
Advertisement