कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान खान के शो बिग बॉस को दो हफ्तों का एक्सटेंशन मिलने वाला है. जिसपर आखिरी फैसला सलमान लेने वाले थे. लेकिन आ रही खबर के मुताबिक मालूम पड़ता है कि सलमान शो को दो हफ्ते और खींचने के मूड में नहीं हैं.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान इन दिनों रेस-3 की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में उनके लिए बिग बॉस को एक्सट्रा टाइम देना मुश्किल होगा.
शिल्पा ने किया खुलासा, बोलीं- पाक भी है 'अंगूरी भाभी' का दीवाना
सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ शो को फरवरी तक चलाने वाले थे. लेकिन भाईजान का एक और रियलिटी शो लाइन में है. वह 'दस का दम' का तीसरा सीजन मई से शूट करेंगे. उन्हें रेस-3 के लिए दुबई और अबू धाबी में शूटिंग करनी है. इसलिए बिग बॉस का एक्सटेंशन नहीं होगा.
शो 12वें हफ्ते में पहुंचकर और ज्यादा मजेदार हो गया है. शो की टीआरपी भी काफी अच्छी चल रही है. शिल्पा शिंदे, अर्शी खान, हिना खान, विकास गुप्ता, आकाशा ददलानी शो को भरपूर मसाला दे रहे हैं. पिछले हफ्ते घर से हितेन तेजवानी बाहर हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में और क्या-क्या नए मोड़ आएंगे.
Bigg Boss के घर से बाहर हुईं बंदगी, रो-रोकर पुनीश का बुरा हाल
सलमान खान की बात करें तो वह इन दिनों बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं. 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के बाद उन्होंने रेस-3 पर काम शुरू कर दिया है. उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है.