scorecardresearch
 

BiggBoss OTT: मूस जट्टाना हुईं फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले आउट, फूट-फूटकर रोए प्रतीक

गेम को लेकर दोनों के अप्रोच के बारे में भी करण ने बातें कीं. इस दौरान प्रतीक और निशांत अपना बचाव करते नजर आए. शो में सबसे मुश्किल वक्त तब आया जब फिलाने से ठीक एक हफ्ता पहले एक कंटेस्टेंट को शो से बाहर होना था. अपने चुलबुले अंदाज से सभी को इंप्रेस करने वाली मुस्कान जट्टाना शो से बाहर हो गईं.

Advertisement
X
मुस्कान जट्टाना
मुस्कान जट्टाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मूस जट्टाना हुईं बिग बॉस के घर से बाहर
  • फिनाले राउंड में पहुंचें 6 कंटेस्टेंट्स
  • मूस के जाने के बाद प्रतीक-निशांत खूब रोए

बिगबॉस ओटीटी में सेकेंड लास्ट वीक में बहुत कुछ देखने को मिला. कंटेस्टेंट्स के बीच करण जौहर के सामने ही घमाशान नजर आया. करण ने शो में फिनाले से पहले प्रतीक और निशांत की क्लास भी लगाई और उन्हें गेम के मायने समझाए. गेम को लेकर दोनों के अप्रोच के बारे में भी करण ने बातें कीं. इस दौरान प्रतीक और निशांत अपना बचाव करते नजर आए. शो में सबसे मुश्किल वक्त तब आया जब फिलाने से ठीक एक हफ्ता पहले एक कंटेस्टेंट को शो से बाहर होना था. अपने चुलबुले अंदाज से सभी को इंप्रेस करने वाली मुस्कान जट्टाना शो से बाहर हो गईं. 

Advertisement

मूस जट्टाना हुईं बाहर

दरअसल दर्शकों द्वारा मिली वोटिंग के आधार पर दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी फिनाले वीक में पहुंच गए. जिन्हें जनता द्वारा सबसे कम वोट मिले उसमें नेहा भसीन और मूस जट्टाना का नाम शामिल था. अब दोनों के डेंजर जोन में जाने के बाद एक टास्क के जरिए एलिमिनेशन प्रक्रिया की शुरुआत की गई. शो के कंटेस्टेंट्स को ही बताना था कि वे इन दोनों में से किस कलाकार को घर में आगे देखना चाहते हैं. शुरुआती 4 कंटेस्टेंट्स ने 2-2 वोट नेहा और मूस को दिए. अंत में फैसला राकेश बापत के हाथ में था. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए मूस और नेहा का शुक्रिया अदा किया और नेहा का तार काट फिनाले राउंड के लिए उनका रास्ता साफ कर दिया. वहीं नेहा से एक वोट कम पाने के बाद मूस शो से बाहर हो गईं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

मूस के जाने के बाद खूब रोए निशांत-प्रतीक

इस दौरान घर में काफी इमोशनल माहौल बन गया. प्रतीक और निशांत अपनी दोस्त मूस के जाने के बाद रोते नजर आए. बाद में शो में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने शिरकत की. उन्होंने घरवालों से कुछ जटिल सवाल पूछे जिसके सटीक जवाब उन्हें देने थे. इस दौरान शमिता और दिव्या के बीच बहस भी देखने को मिली. साथ ही पक्षपात करने की वजह से राकेश बापत की घर के अन्य कंटेस्टेंट्स ने आलोचना भी की. 

BB OTT:'तेजाब की बोतलें लेकर पीछे पड़े थे लोग' अक्षरा सिंह बोलीं- Ex ने दी थी जान से मारने की धमकी

इन 6 कंटेस्टेंट्स में टक्कर

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के फिनाले में अब चंद दिन ही बचे हैं. इतने कम समय में ही बिग बॉस ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई से लेकर रोमांस तक सब देखने को मिला. अब फिनाले राउंड के लिए जो 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं उनमें राकेश बापत, शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement