टीवी पर सीरियल्स की मलिका एकता कपूर नए धमाके के साथ हाजिर हैं. वह 'बॉक्स क्रिकेट लीग' (बीसीएल) नाम का एक रियलिटी शो लेकर आ रही हैं. यह एक स्पोर्ट रियलिटी शो है, जिसमें 150 टेलीविजन स्टार इंडोर बॉक्स क्रिकेट में मुकाबला करते नजर आएंगे.
'बीसीएल' में ग्राउंड में तो एक्शन होगा ही, इसके अलावा लॉकर रूम ड्रामा भी होगा. लीग के को-ऑनर सनी अरोड़ा ने कहा, 'रियलिटी टेलीविजन बड़े दौर से गुजरेगा क्योंकि आठ सेलिब्रिटी टीमें बीसीएल में मुकाबला करेंगी.'
इसके अलावा एकता का कहना है कि, 'बीसीएल क्रिकेट, सेलिब्रिटी और ड्रामा का फ्यूजन है. यह अपनी तरह का नया प्रयोग है और हमने इसमें कुछ बदलाव भी किए हैं. हर मेल खिलाड़ी के साथ एक फीमेल खिलाड़ी खेलेगी. अब औरतें सिर्फ बैठकर तालियां ही नहीं बजाएंगी बल्कि वे भी हिस्सा लेंगी. जब महिलाएं मैदान में होंगी तो आप सोच ही सकते हैं कि क्या होगा.
इस शो में कई टीवी स्टार्स के साथ-साथ चर्चित क्रिकेटर श्रीसंत भी नजर आएंगे. इससे पहले श्रीसंत डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा ' में भी नजर आए थे. 'बीसीएल' इस दिसंबर से सोनी चैनल पर ऑन एयर होगा.