scorecardresearch
 

Bigg Boss10: विजेता मनवीर गुर्जर का ये है सलमान खान से कनेक्शन

नोएडा के मनवीर गुर्जर बने हैं बिग बॉस सीजन 10 के विजेता. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके और सलमान खान के बीच एक कॉमन बात है...

Advertisement
X
मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर

Advertisement

एक आम आदमी ने इस साल बिग बॉस जीता है. मनवीर गुर्जर ने अपनी मजबूत शख्स‍ियत और प्लानिंग से इंडियावालों को ही नहीं, कई पॉपुलर सेलेब्रिटीज को भी अपने आगे टिकने नहीं दिया.

वैसे, बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर का असली नाम मनोज कुमार बैसोया है. नोएडा से ताल्लुक रखने वाले मनवीर की बर्थ डेट 13 जून 1987 है. मनवीर की हाइट 6 फुट 1 इंच है.

मनवीर गुर्जर ने जीता इंडिया का मन, बने बिग बॉस 10 के सुल्तान

और वह सलमान खान के साथ एक खास कनेक्शन रखते हैं. मनवीर गुर्जर को भी सलमान की तरह बॉडी बनाने का शौक है जो शो की शुरुआत में दिखा था. वहीं सलमान की फिल्म 'सुल्तान' की तर्ज पर वह कुश्ती भी करते हैं.

शो के दौरान वह अपने गुस्से को लेकर भी खूब चर्चा में रहे तो उनकी दाढ़ी भी एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है. जानें उनके बारे में ये खास बातें -

Advertisement

मनवीर कैसे पहुंचे बिग बॉस में
- उनके करीबी दोस्त सचिन ने उनका शरुआती वीडियो बनाया था जिसे उनकी भतीजी कनिका ने अपनी ई-मेल आईडी से भेजा था.

- पिछले साल जून में उनको ऑडिशन कॉल आया था.

बिग बॉस 10 के फिनाले में टीवी के सितारों ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

बिग बॉस ने चुना था मनवीर को
- मनवीर का दूसरा ऑडिशन दिल्ली में हुआ. 30 पेज का फॉर्म भरने के बाद हुए ग्रुप डिस्कशन में मनवीर के साथ 11 अन्य कंटेस्टेंट थे.

- इनमें से नौ लोगों ने मनवीर को बा‍हर करने के लिए नॉमिनेट किया. हालांकि बिग बॉस ने मनवीर को अपनी पसंद बनाया.

बिग बॉस के फिनाले में लोपामुद्रा बनीं सेकेंड रनर-अप

मनवीर को क्या पसंद है
- मनवीर गुर्जर को कसरत और कुश्ती का खासा शौक है. वह कबड्डी भी खूब खेलते हैं.

- मनवीर सुबह पांच बजे सोकर उठते हैं और उठते ही डेयरी खोलते हैं. दरअसल, कई बिजनेस आजमाने के बावजूद वह किसी में सफल नहीं रहे. इसके बाद उन्होंने डेयरी का काम शुरू किया.

बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट के करीब थे मनवीर, लेकिन घरवालों को नहीं पसंद ये दोस्ती

- बिग बॉस के घर में आने से पहले मनवीर का मन घर में बिल्कुल नहीं लगता था. हालांकि फिनाले में उन्होंने माना कि वह अपनी सारी गलतियों को सुधारेंगे.

Advertisement

- मनवीर को मां के हाथ का खाना पसंद है. इसके अलावा वह दूध भी शौक से पीते हैं.

जानें अब तक कौन रहे हैं बिग बाॅस के विनर और कहां हैं बिजी...

ये है मनवीर का परिवार
- मनवीर के परिवार में कुल 49 लोग हैं और ये सभी गांव में एक साथ ही रहते हैं.

- मनवीर के पिता दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में हैं और फिनाले जीतते हुए अपने बेटे को देखकर बेहद खुश थे. मनवीर के दो भाई हैं.

Advertisement
Advertisement