बिग बॉस 13 में हर दिन कोई अलग मामला देखने को मिलता है. हाल ही में शो की प्रतियोगी आरती सिंह ने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर शो में बात की थी. उन्हें बीते दिनों पैनिक अटैक भी हुआ था, इन सारे मुद्दों पर उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी किया. वहीं अब आरती सिंह के समर्थन में कई लोग आ चुके हैं. इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी आरती सिंह का सपोर्ट कर चुकी हैं.
हाल ही में आरती सिंह शो में काफी भावुक हो गई थी. जिसके बाद उन्हें शो में ही पैनिक अटैक पड़ा था. इस घटना से आरती के दोस्त और उनके परिवार के सदस्य उनके लिए काफी चिंतित हो गए थे. तनाव में रह चुकी आरती घर में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या के बारे में भी बता चुकी है. साथ ही वो तनाव के दौरान उनकी हालत कैसी हो जाती थी, इसके बारे में भी बात कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
वहीं उनके मेंटल हेल्थ से जुड़ा वीडियो जब सामने आया तो इंडस्ट्री से उन्हें काफी सपोर्ट मिला. इसी बीच बिपाशा बसु ने भी आरती का समर्थन किया है. बिपाशा ने कहा, 'यह बेहद खेद की बात है कि हमारे देश में मेंटल हेल्थ को लेकर पढ़े लिखे लोग भी जागरूक नहीं है. तुम सिर्फ अपनी जिंदगी को जीते हुए ही नहीं रुक सकते. अगर आपको कोई दिक्कत है तो आपको साहसी बनकर उनका सामना करना होगा. वास्तव में यही आरती सिंह कर रही है.'
कश्मीरा शाह भी सपोर्ट में
वहीं दूसरी तरफ कश्मीरा शाह भी आरती सिंह के सपोर्ट में आ चुकी हैं. आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरती सिंह से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि जो लोग परवाह नहीं करते उनसे दूर रहें. उन्होंने लिखा है, 'अब वक्त आ गया है कि आगे बढ़ा जाए. अब शायद आपके लिए उन लोगों से जुड़ना बेहतर होगा जो आपको प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. अब ऐसे लोगों से दूर रहे हैं जो आपको फेक करार देते हैं.'
View this post on Instagram
वहीं अंकिता लोखंडे ने कहा, 'हम सभी तुम्हें प्यार करते हैं और एक चीज जो मैं जानती हूं कि आरती तुम एक अच्छी दोस्त हो. किसी के लिए भी खुद में बदलाव मत लेके आना.'