scorecardresearch
 

BB: आरती के सपोर्ट में उतरे स्टार्स, एक्ट्रेस के पैनिक अटैक को बताया गया था ड्रामा

बिग बॉस 13 में हर दिन कोई अलग मामला देखने को मिलता है. हाल ही में शो की प्रतियोगी आरती सिंह ने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर शो में बात की थी. जिसको लेकर उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी किया. वहीं अब आरती सिंह के समर्थन में कई लोग आ चुके हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

Advertisement

बिग बॉस 13 में हर दिन कोई अलग मामला देखने को मिलता है. हाल ही में शो की प्रतियोगी आरती सिंह ने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर शो में बात की थी. उन्हें बीते दिनों पैन‍िक अटैक भी हुआ था, इन सारे मुद्दों पर उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी किया. वहीं अब आरती सिंह के समर्थन में कई लोग आ चुके हैं. इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी आरती सिंह का सपोर्ट कर चुकी हैं.

हाल ही में आरती सिंह शो में काफी भावुक हो गई थी. जिसके बाद उन्हें शो में ही पैनिक अटैक पड़ा था. इस घटना से आरती के दोस्त और उनके परिवार के सदस्य उनके लिए काफी चिंतित हो गए थे. तनाव में रह चुकी आरती घर में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या के बारे में भी बता चुकी है. साथ ही वो तनाव के दौरान उनकी हालत कैसी हो जाती थी, इसके बारे में भी बात कर चुकी हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Let’s Talk, Not Troll #MentalHealthIsReal! (For full video watch IGTV) . . . #notashamed #mentalhealthmatters @tlllfoundation @deepikapadukone @shaheenb @colorstv @voot @beingsalmankhan @endemolshineind #salmankhan #deepikapadukone #bb13 #biggboss13 #artisingh #ArtiKiArmy

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

वहीं उनके मेंटल हेल्थ से जुड़ा वीडियो जब सामने आया तो इंडस्ट्री से उन्हें काफी सपोर्ट मिला. इसी बीच बिपाशा बसु ने भी आरती का समर्थन किया है. बिपाशा ने कहा, 'यह बेहद खेद की बात है कि हमारे देश में मेंटल हेल्थ को लेकर पढ़े लिखे लोग भी जागरूक नहीं है. तुम सिर्फ अपनी जिंदगी को जीते हुए ही नहीं रुक सकते. अगर आपको कोई दिक्कत है तो आपको साहसी बनकर उनका सामना करना होगा. वास्तव में यही आरती सिंह कर रही है.'

कश्मीरा शाह भी सपोर्ट में

वहीं दूसरी तरफ कश्मीरा शाह भी आरती सिंह के सपोर्ट में आ चुकी हैं. आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरती सिंह से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि जो लोग परवाह नहीं करते उनसे दूर रहें. उन्होंने लिखा है, 'अब वक्त आ गया है कि आगे बढ़ा जाए. अब शायद आपके लिए उन लोगों से जुड़ना बेहतर होगा जो आपको प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. अब ऐसे लोगों से दूर रहे हैं जो आपको फेक करार देते हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

The price of this kind of 'Fame' is the amount of "Life" you exchange for it. Nothing or no one is worth suffering for @artisingh5 and now is the time to move on. Maybe it's best for you to be with the people that love you and care for you. Maybe it's time to come out and move on and as for the people that don't understand Anxiety Attacks and are calling her fake I just pray that you are never put in a situation where you need to Understand It.

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1) on

वहीं अंकिता लोखंडे ने कहा, 'हम सभी तुम्हें प्यार करते हैं और एक चीज जो मैं जानती हूं कि आरती तुम एक अच्छी दोस्त हो. किसी के लिए भी खुद में बदलाव मत लेके आना.'

Advertisement
Advertisement