scorecardresearch
 

ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रही हैं बर्थडे गर्ल दृष्टि धामी

आज एक तरफ जहां बॉलीवुड के सुपर हीरो रितिक रोशन का बर्थडे है, वहीं छोटे पर्दे की मुधबाला यानी कि दृष्टि धामी का जन्‍मदिन भी है. 10 जनवरी 1985 को एक गुजराती परिवार में जन्‍मीं दृष्टि आज पूरे 29 साल की हो गईं हैं. खास बात यह है कि आज के दिन वो माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी खूब ट्रेंड कर रही हैं.

Advertisement
X
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी

आज एक तरफ जहां बॉलीवुड के सुपर हीरो रितिक रोशन का बर्थडे है, वहीं छोटे पर्दे की मुधबाला यानी कि दृष्टि धामी का जन्‍मदिन भी है. 10 जनवरी 1985 को एक गुजराती परिवार में जन्‍मीं दृष्टि आज पूरे 29 साल की हो गईं हैं. खास बात यह है कि आज के दिन वो माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी खूब ट्रेंड कर रही हैं.

Advertisement

यह सिर्फ और सिर्फ दृष्टि की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि फैन्‍स उनसे बहुत प्‍यार करते हैं. तभी तो आज ट्विटर पर उन्‍हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हैशटैग #HappyBirthdayDrashtiDhami आज भारत के ट्विटर ट्रेंड में नंबर तीन पर बना हुआ है.

खबरों के मुताबिक दृष्टि अपना बर्थडे ब्‍वॉयफ्रेंड नीरज खेमका और करीबी दोस्‍तों के साथ मना रही हैं.

गौरतलब है कि म्‍यूजिक वीडियो 'सैंया दिल में आना रे...' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दृष्टि टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं. कलर्स टीवी पर प्रसारित 'मधुबाला- एक इश्‍क एक जुनून' खासा हिट शो है. इस शो में दृष्टि मधुबाला का किरदार निभा रही हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले वह 'गीत- सबसे हुई पराई' और 'दिल मिल गए' में नजर आईं थीं.

Advertisement

यही नहीं दृष्टि धामी ने झलक दिखला जा सीजन 6 जीतकर यह भी साबित कर दिया किया कि वो सिर्फ एक अच्‍छी एक्‍टर ही नहीं, बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं. बताया जाता है कि 'सिंघम' के लिए रोहित शेट्टी दृष्टि को बतौर हीरोइन लेना चाहते थे, लेकिन डेट्स की वजह से वो हां नहीं कर पाईं. आपको बता दें कि करण जौहर से लेकर सलमान खान तक दृष्टि की तारीफ में पुल बांध चुके हैं.

वैसे, आप दृष्टि की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले साल लंदन की एक साप्‍ताहिक पत्रिका ने अपने सर्वे में उन्‍हें सबसे सेक्‍सी एशियाई महिलाओं की सूची में चौथे नंबर पर रखा. आपको यह बात जानकर और हैरानी होगी कि दृष्टि ने इस दौड़ में दीपिका पादुकोण तक को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement