scorecardresearch
 

सुपर डांसर 2 के विनर बिशाल ने बताया ऐसे खर्च करेंगे 15 लाख रुपये

बिशाल ने सुपर डांसर सीजन 2 शो जीतने की खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो शो में जीते गए 15 लाख रुपए का क्या करेंगे.

Advertisement
X
बिशाल शर्मा
बिशाल शर्मा

Advertisement

बिशाल शर्मा ने 12 साल की उम्र में अपने हुनर से ये साबित किया है कि वो किसी से कम नहीं हैं. असम के रहने वाले बिशाल ने सुपर डांसर सीजन 2 का खिताब भारी मतों से जीता है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो शो में जीती हुई धनराशी का किस तरह इस्तेमाल करेंगे.

बिशाल ने इंडिया टुडे से ऑनलाइन बातचीत के दौरान शो जीतने की खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो शो में जीते गए 15 लाख रुपए का क्या करेंगे.

RK स्टूडियो में लगी आग में सुपर डांसर 2 का सेट जला

बिशाल ने कहा कि वो परिवारवालों के लिए एक बड़ा घर खरीदना चाहेंगे और वो विदेश में परिवारवालों के साथ छुट्टियां प्लान करेंगे. बिशाल ने ये शो 12 मिलियन वोट के अंतर से जीता हैं.

Advertisement

बिशाल के गांव वाले उनकी इस जीत से काफी खुश हैं.  पूरे गांव भर में जश्न का माहौल है. सभी बिशाल की जीत की खुशी में आतिशबाजियां कर रहे हैं. बिशाल से जब उनकी इस जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे दोस्तों ने मुझे सबसे पहले जीत की बधाई दी. सारे मेरी जीत से काफी हैरान हैं, और खुश भी हैं.

जानें, किसने जीता 'सुपर डांसर' का ख‍िताब

जब बिशाल से शो के डिजर्विंग विनर का नाम पूछा गया तो उन्होंने आकाश थापा का नाम लिया. उन्होंने कहा कि आकाश शुरू से ही शो के विनर के हकदार थे. उन्होंने कई सारी खतरनाक परफॉर्मेंस दी थीं और मुझे लगा था कि शो वहीं जीतेंगे.

Advertisement
Advertisement