बीजेपी नेता ने बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान और होस्ट सलमान खान से नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए लिखित माफीनामा मांगा है. एजाज खान ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट मोदी को 'चोर' कहा था.
बीजेपी नेता संदीप उपाध्याय ने समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के बाद एजाज खान से लिखित माफीनामा चाहते हैं. नॉर्थ मुंबई से बीजेपी यूथ विंग के अध्यक्ष संदीप ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर लिखित माफी मांगे एजाज नहीं तो इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.
संदीप ने कहा, 'हम चाहते हैं कि एजाज और सलमान खान एक हफ्ते के अंदर लिखित माफी मांगे नहीं तो गंभीर कार्रवाई की जाएगी. हमने 'कलर्स' चैनल को भी एक खत भेजा है.'
सलमान खान ने बिग बॉस-7 को होस्ट किया और शो के दौरान एजाज ने मोदी को 'चोर' कहा था. हालांकि ये टिप्पणी किसी एपिसोड में दिखाई नहीं गई लेकिन वीडियो यूट्यूब पर लीक हो गया. कुछ ही दिनों में ये वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया था.