scorecardresearch
 

टीवी शो में 'डायन' बनने के बाद कोरियोग्राफर बनी मोनालिसा

अभिनेत्री मोनालिसा का कहना है कि 'नजर' के एक दृश्य के लिए साथी कलाकारों- हर्ष राजपूत और सोन्या को डांस सिखाने में उन्हें बहुत मजा आया.

Advertisement
X
मोनाल‍िसा
मोनाल‍िसा

Advertisement

अभिनेत्री मोनालिसा का कहना है कि 'नजर' के एक दृश्य के लिए साथी कलाकारों- हर्ष राजपूत और सोन्या को डांस सिखाने में उन्हें बहुत मजा आया. स्टार प्लस पर आ रहे शो में डायन का किरदार निभा रहीं मोनालिसा ने दोनों कलाकारों को शादी में डांस के दृश्य के लिए कोरियोग्राफ किया.

मोनालिसा ने एक बयान में कहा, "मैं एक डांसर हूं और मुझ पर शुरू से ही बॉलीवुड डांस सीखने का जुनून सवार था. मैंने जब सुना कि रूबी (सोन्या) और अंश (हर्ष) अपनी शादी के दिन साथ में डांस करेंगे, तो मेरे अंदर के डांसर ने उन्हें शाद का डांस सिखाने के मौके की तलाश करने लगा."

उन्होंने कहा, "मेरे डांसर होने के कारण शो के निर्माताओं ने मुझे जोड़े को डांस सिखाने के लिए कहा. उन्हें कोरियोग्राफ करने में मुझे वास्तव में बहुत मजा आया और सेट पर बहुत अच्छा लगता था."

Advertisement

बता दें भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालि‍सा टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा बन गई हैं. अब उनके नए हुनर के बारे में जानकर बेशक फैंस काफी इम्प्रेस होने वाले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement