कंगना रनौत अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल में कंगना स्टार प्लस के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में नजर आई जिसमें कंगना ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें बताईं.
खबरों के मुताबिक शो में जब कंगना से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो कंगना का कहना था कि मेरे इश्क के चर्चे तो सभी अखबारों में छापे गए हैं. कंगना का इशारा रितिक की तरफ था शायद और इसी के साथ कंगना ने कहा कि मेरी लव लाइफ को तो पूरी मीडिया ने कवर कर चुका है. शो में कंगना ने अपनी लिखी कविता की कुछ लाइंस भी पढ़कर सुनाईं.
कंगना रनोट बोलीं- अपने मेहमानों को जहर पिलाते हैं करण जौहर!
कंगना ने कविता पढ़ते हुए कहा कि इश्क की आंखों में खुदा देखा है हमने, न वो रोशनी थी न अंधेरा, न जाने वो कौन सा मंजर देखा है हमने. बता दें कि पिछले साल कंगना और रितिक अपनी लव स्टोरी को लेकर विवादों में रहे थे.
#KanganaRanaut on #IndiasNextSuperstar. Coming soon on @starplus . Watch this space for more!
शो में करण जौहर और रोहित शेट्टी बतौर जज नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस शो पर करण और कंगना के बीच आई दरार भी कम होती दिखी. कंगना ने शो में ही करण को प्यार से गले लगाकर गिले शिकवे दूर कर लिए.