scorecardresearch
 

Nora Fatehi करेंगी 'डांस दीवाने जूनियर' को जज? शो में लगाएंगी किलर डांस मूव्स और ग्लैमर का तड़का

बॉलीवुड की सुपर सिजलिंग गर्ल नोरा फतेही फिल्मों के बाद अब टीवी रियलिटी शो में अपने किलर डांस मूव्स से फैंस को इंप्रेस करने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही 'डांस दीवाने जूनियर' शो को जज करेंगी.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डांस शो को जज करेंगी नोरा
  • नोरा को टीवी पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड

दिलबर गर्ल नोरा फतेही के सिजलिंग अंदाज के साथ उनके किलर डांस मूव्स की भी दुनिया कायल है. नोरा फतेही जहां भी जाती हैं अपने शानदार डांस मूव्स से तहलका मचा देती है. डांस के लिए नोरा के पैशन को देखते हुए उन्हें एक डांस रियलिटी शो के जज के तौर पर चुना गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही डांस दीवाने जूनियर का अपकमिंग सीजन जज करेंगी. 

Advertisement

डांस शो की जज बनेंगी नोरा!

TOI ने सूत्र के हवाले से लिखा क‍ि नोरा फतेही ने अपकमिंग शो करने का फैसला कर लिया है. नोरा इससे पहले भी डांस रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं. दरअसल, मलाइका अरोड़ा के कोरोना संक्रमित होने पर नोरा फतेही ने उनकी जगह जज की कुर्सी संभाली थी. इसके अलावा नोरा फतेही डांस दीवाने शो में भी गेस्ट जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं. दोनों ही डांस शो में नोरा को काफी पसंद किया गया था. 

नोरा को शो का जज बने देखने के लिए फैंस बेकरार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा फतेही को डांस दीवाने जूनियर के अपकमिंग शो में जज के लिए चुन लिया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद से एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. नोरा हमेशा ही अपने फैंस के बीच पॉपुलर रही हैं. नोरा के डांस के साथ उनके सुपर सिजलिंग स्टाइल स्टेटमेंट पर भी फैंस फिदा रहते हैं.

Advertisement

फैंस डांस दीवाने जूनियर में नोरा को जज की कुर्सी पर बैठे देखने के लिए बेकरार हैं. हमें यकीन हैं कि नोरा इस शो में भी अपने किलर डांस मूव्स और ग्लैमरस अवतार से एक बार फिर से फैंस को दीवाना बनाने वाली हैं. है ना ये मजेदार खबर!

 

Advertisement
Advertisement