टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर अभिनव कोहली को अपने बेटे से रोजाना आधे घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने और वीकेंड पर उनसे दो घंटे मिलने की इजाजत दे दी है. यानी अब से अभिनव अपने बेटे से मिल भी सकेंगे और उनसे रोजाना बात भी कर सकेंगे.
अभिनव कोहली ने श्वेता के खिलाफ दायर की थी याचिका
अभिवन कोहली ने अपनी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने श्वेता पर अवैध रूप से बेटे को उनसे दूर रखने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कोर्ट से उनके बेटे को सामने लाने की मांग भी की थी.
कोर्ट ने कही थी ये बात
अभिनव- श्वेता के बीच इस पूरे विवाद पर कोर्ट ने कहा था कि वे आशा और विश्वास करते हैं कि अभिनव और श्वेता, "जो रील लाइफ में किरदार निभाने में माहिर होने का दावा करते हैं, वो रियल लाइफ में भी अपने बेटे के हित में" अच्छा करेंगे.
कब आई थी श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्तों में दरार?
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच का विवाद साल 2019 में शुरू हुआ था. श्वेता और उनकी बेटी पलक तिवारी ने पुलिस में अभिनव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. दोनों का आरोप था कि अभिनव उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैं. श्वेता और अभिनव 2019 से ही अलग रह रहे हैं. दोनों बच्चे श्वेता तिवारी के साथ रहते हैं.
इसके बाद से अभिनव कई बार श्वेता पर यह आरोप लगा चुके हैं कि वो उन्हें उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं देती हैं. उनका कहता है कि वो जब भी अपने बेटे से मिलने की कोशिश करते हैं तो उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया जाता है. इसी को लेकर उन्होंने श्वेता के खिलाफ याचिका दायर की थी. अब फैसला अभिनव कोहली के हक में आया है, कोर्ट ने उन्हें उनके बेटे से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करने और वीकेंड पर मिलने की इजाजत दे दी है.