scorecardresearch
 

बिग बॉस 14: बस कुछ देर का इंतजार, ये 14 कंटेस्टेंट घर में करने जा रहे हैं एंट्री

बिग बॉस 14 में कई बेहतरीन कंटेस्टेंट अपना खेल दिखाने आने वाले हैं. सोशल मीडिया तो कई नामों को लेकर अटकलें हैं, लेकिन हमारे पास मौजूद है वो फाइनल लिस्ट जिसे पढ़ आपको पता चल जाएगा कि इस बार आपका मनोरंजन करने के लिए कौन-कौन से कंटेस्टेंट आने वाले हैं.

Advertisement
X
एजाज खान, रुबीना और राधे मां
एजाज खान, रुबीना और राधे मां

देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बस कुछ ही घंटो में शुरू होने जा रहा है. जिस शो का हर कोई पूरे साल बेसब्री से इंतजार करता है, एक बार फिर वो नए अंदाज और कलेवर के साथ आने वाला है. कोरोना काल में बिग बॉस की शूटिंग होना अपने आप में बड़ी चुनौती है, लेकिन मेकर्स ने ना सिर्फ इस चुनौती को स्वीकार किया है, बल्कि कई ऐसे बदलाव किए हैं जिसकी वजह से ये शो पिछले सीजन्स के मुकाबले अलग होने वाला है.

Advertisement

बिग बॉस 14 में कई बेहतरीन कंटेस्टेंट अपना खेल दिखाने आने वाले हैं. सोशल मीडिया तो कई नामों को लेकर अटकलें हैं, लेकिन हमारे पास मौजूद है वो फाइनल लिस्ट जिसे पढ़ आपको पता चल जाएगा कि इस बार आपका मनोरंजन करने के लिए कौन-कौन से कंटेस्टेंट आने वाले हैं.

जान कुमार सानू

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं जान कुमार. पिता की ही तरह वे भी एक सिंगर है लेकिन अभी तक वो मुकाम हासिल नहीं कर पाएं हैं जिसकी उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में जरूर अपना नाम कमाया है. बंगाली में जान ने कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है. कुमार सानू तो पहले ही एक वीडियो के जरिए अपने बेटे को प्रमोट कर चुके हैं. ऐसे में अब उनका गेम देखने का इंतजार सभी को रहेगा.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Smiling because....Meri marzi 😎 #JaanKumarSanu #JKS #Smiling #SpreadLove

A post shared by Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) on

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

बिग बॉस 14 में दर्शकों को पति-पत्नी की ये हिट जोड़ी भी देखने को मिलने वाली है. इस सीजन रुबीना-अभिनव बतौर कपल शो मे एंट्री लेने वाले हैं. दोनों का साथ आना सभी को उत्साहित कर रहा है. एक तरफ रुबीना टीवी का जाना माना नाम है, तो वहीं अभिनव ने भी कई सीरियल में अपनी एक्टिंग से दिल जीता है. पिछली बार रुबीना को शक्ति सीरियल में देखा गया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Me: Do u think I have put on weight?? He : Naah !! Na ...bas Gaal bahaar aa gaye hain😂😂😂😂

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

पवित्रा पूनिया

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया को लेकर भी जबरदस्त बज बना हुआ है. एक जमाने में पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड रहीं पवित्रा का बिग बॉस में आना सभी में दिलचस्पी पैदा कर रहा है. उनके आने का मतलब है कि शो में ग्लैमर का तड़का भी होगा और कई सारे लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिल सकते हैं. वे हमेशा खुलकर बोलने में विश्वास रखती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Hope you all are having fun!! I love you all.

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on

एजाज खान

एकता कपूर के कई सुपरहिट शोज की वजह से लोकप्रियका के शिखर पर पहुंचने वाले एक्टर एजाज खान भी इस बार बिग बॉस में अपनी किस्मत आजमाते दिख जाएंगे. अपने लुक्स के लेकर एक्टिंग तक, एजाज ने हमेशा सभी का दिल जीता है. एजाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी हर फोटो ट्रेंड कर जाती है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Muskurakar dekho toh sahi 😗 #WorldSmileDay #E #EK #EijazKhan #Smile #Happiness

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan) on

निक्की तंबोली

इस बार साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम निक्की तंबोली भी बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रही हैं. निक्की को सभी ने फिल्म कंचना 3 में देखा था. उस फिल्म में उनके काम को पसंद किया गया था. अब निक्की बिग बॉस में कैसा खेल दिखाती हैं, ये देखने का इतंजार सभी को रहेगा. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे सलमान खान संग मस्ती कर रही थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Watch out! The whirlwind is on it's way.🌪️😉 . . #nikkitamboli #TeamNikki #picoftheday #photooftheday #ootd

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli) on

राधे मां

खुद को भगवान बताने वालीं राधे मां बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं. जैसे ही ये खबर सामने आई है कि राधे मां भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही है, जबरदस्त बज क्रिएट हो गया है. लगातार विवादों में रहीं राधे मा का इस शो में आना और कई नए विवादों की गारंटी दे रहा है. बताया जा रहा है कि राधे मां अपना त्रिशूल भी साथ लाना चाहती हैं. उन्हें इसकी इजाजत मिलती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

जिनका भरोसा वीर हनुमान, उनका बिगड़ता नही कोई काम। लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना, कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना। #ShriHanuman #JaiShriRam #ShriHanuman #Spiritual #God #Love #ShriRadheMaa

A post shared by Shree Radhe Maa (@shreeradhemaa) on

Advertisement

जैस्मिन भसीन

टीवी की एक और पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी बिग बॉस 14 में दिखने वाली हैं. अपने क्यूट अंदाज से सभी के दिल पर राज करने वालीं जैस्मिन ने इससे पहले भी कई शोज में हिस्सा लिया है. खतरों के खिलाड़ी से लेकर खतरा-खतरा-खतरा तक, उन्होंने कई शोज में अपना टैलेंट दिखाया है. जैस्मिन ने कई हिट सीरियल में भी काम कर रखा है.

निशांत मलकानी

'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा'  के एजे निशांत मलकानी को भला कौन नहीं जानता. अब वैसे तो निशांत ने कई सीरियल में काम किया है, लेकिन 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' के जरिए उन्होंने अलग ही लोकप्रियका हासिल कर ली है. वैसे विवादों से भी इनका पुराना नाता रहा है. निशांत ने एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान अपनी कोस्टार रिया सेन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा दिए थे. हालंकि बाद में उन्होंने अपने ही दावों को गलत बताया था.

राहुल वैद्य

अब बिग बॉस के इस सीजन में दो सिंगर्स एक दूसरे से टकराने वाले हैं. एक तरफ अगर जान कुमार होंगे तो वहीं दूसरी तरफ राहुल वैद्य भी अपना जलवा बिखेरेंगे. बता दें कि राहुल ने इंडियल आइ़डल के सीजन 1 में हिस्सा लिया था. वे अब तक कई गाने गा चुके हैं और उनके नाम कई एल्बम भी हैं.

Advertisement

सारा गुरपाल

पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल के बाद एक और सिंगर और मॉडल दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार दिख रही है. इस सीजन शो के साथ सारा गुरपाल भी जुड़ने जा रही हैं. शहनाज के बाद उनको इस शो में देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं. बताया जाता है कि सीरियल पवित्र रिश्ता का टाइटल ट्रैक भी सारा ने ही गाया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Wherever you go, radiate happiness and beauty 🖤 Managed by : @eypcreations

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals) on

शहजाद देओल

मॉडल और रियलिटी शो स्टार शहजाद देओल का नाम काफी सुर्खियों में चल रहा है. एस ऑफ स्पेस जैसे रियलिटी शो में फाइनल तक का सफर तय करने वाले शहजाद को काफी टफ कंटेस्टेंट माना जा रहा है. उनके आने से शो का कॉम्टीशन काफी बढ़ गया है.

अब ये सब वो कंटेस्टेंट हैं जो आपको पहले एपिसोड से ही देखने को मिल जाएंगे. लेकिन कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो बाद में इस शो से जुड़ने वाले हैं. एक नजर उन कंटेस्टेंट पर भी डाल लेते हैं-

प्रतीक सहजपाल

रियलिटी शोज जैसे लव स्कूल, ऐस ऑफ़ स्पेस में दिख चुके प्रतीक का नाम पिछले 3 साल से बिग बॉस के लिए आ रहा है. दिल्ली का ये पंजाबी मुंडा एक फिटनेस ट्रेनर होने के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी है. खबर है कि प्रतीक और पवित्रा रियल लाइफ कपल हैं. यानी एक लव स्टोरी बिग बॉस के घर में दिखेगी.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

👑

A post shared by Pratik Sehajpal (@pratiksehajpal) on

शारदुल पंडित

बिग बॉस के घर का ताजा नाम है अभिनेता शारदुल पंडित. यूं तो शारदुल ने अपना करियर एक टीवी होस्ट के तौर पर शुरू किया. लेकिन फिर वो सीरियल्स में काम करने लगे. बंदिनी सीरियल से लेकर कुलदीपक जैसे शोज किये लेकिन पहचान नहीं बनी. हाल ही में लॉकडाउन के दौरान शारदुल ने सोशल मीडिया पर अपनी बदहाल ज़िन्दगी का ज़िक्र किया और वो फिर से चर्चा में आ गए.

नैना सिंह

सीरियल कुमकुम भाग्य के जरिए लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने वालीं नैना सिंह अब बिग बॉस में भी दिखाई देने वाली हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान ही नैना को बिग बॉस का ऑफर मिल गया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

With the new day comes new strength and new thoughts💭 Photography By: @rishabdahiya Hair and makeup: @mua_tejaswini25

A post shared by Naina Singh (@nonaberrry) on

Advertisement
Advertisement