scorecardresearch
 

अली फजल के ट्वीट पर मचा बवाल, ट्व‍िटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottMirzapur2

मिर्जापुर 2 के रिलीज की अनाउंसमेंट बाद शो से ही अली फजल पर टारगेट किया जा रहा है. हेटर्स उनपर निशाना साधते हुए शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
अली फजल
अली फजल

अमेजन प्राइम के सीरीज मिर्जापुर 2 का जिस बेसब्री से फैंस को इंतजार था वो आख‍िर खत्म होने वाला है. सोमवार को मिर्जापुर 2 के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई. लेक‍िन इस अनाउंसमेंट के दूसरे दिन ही मिर्जापुर 2 को बॉयकॉट करने की मांग भी अचानक उठने लगी. भला जिस सीरीज को देखने की ललक पिछले दो साल से थी, उसके लिए अचानक इतनी नफरत कैसे. तो जवाब है सीरीज के एक्टर अली फजल का एक पुराना ट्वीट.

Advertisement

दरअसल, पिछले साल CAA प्रोटेस्ट के समय अली फजल ने अपने शो मिर्जापुर का एक डायलॉग तंज के तौर पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था- 'शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है.'. एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'याद रखें- अगला कदम ये साबित करना नहीं क‍ि ये एक शांतिपूर्ण आंदोलन था बल्क‍ि इसकी जांच करना और असली घुसपैठ‍ियों से पर्दा उठाना जो बाहर से इस आंदोलन में घुसे और हिंसा की.'. हालांकि अली ने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे.

पर अब मिर्जापुर 2 के रिलीज की खबर के बाद उनके शो को टारगेट किया जा रहा है. हेटर्स उनपर निशाना साधते हुए शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने शो को बॉयकॉट करने के लिए एक और रीजन दिया है कि मिर्जापुर 2 के एग्जीक्यूट‍िव प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं.

Advertisement

जहां एक ओर बॉयकॉट मिर्जापुर 2 की लहर चली हुई है, वहीं दूसरी ओर शो के प्रेमी भी कम नहीं हैं. कई फैंस ने इसे सपोर्ट किया है और मजेेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि जहां हेटर्स और फैंस की तादाद लगभग एक जैसी है वहां शो पर इस बॉयकॉट ट्रेंड का क‍ितना असर पड़ता है. बता दें मिर्जापुर 2, 28 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज होने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement