यूं तो एंड टीवी के सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में हमेशा कुछ ना कुछ होता ही रहता है. लेकिन अब कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे. खबर है कि आस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली भाभी जी से मिलने आ रहे हैं. जी हां, आपने सही सुना.
लगता है ब्रेट ली भाभी जी के आकर्षण से खुद को दूर नहीं रख पाए और एक्ट्रेस तनिष्ठा के साथ भाभी जी के मोहल्ले पहुंच गए. ली और तनिष्ठा अपनी आगामी फिल्म 'अनइंडियन' को प्रमोट करने सीरियल के सेट पर जाएंगे. इस सीरियल के कास्ट एक स्पेशल सीक्वेंस शूट करेंगे जिसमें वे ली के साथ क्रिकेट खेलेंगे.
ली के आने से सीरियल के स्टार कास्ट बहुत ही उत्साहित हैं. सोम्या टंडन कहती हैं, 'ब्रेट ली विश्व के अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं. सुन कर अच्छा लग रहा है कि वे सेट पर आ रहे हैं. मैंने सुना है वे गिटार अच्छा बजाते हैं. आशा करती हूं कि वे मेरे लिए भी गिटार बजाएंगे.'
वहीं रोहिताथ गौर कहते हैं, 'मैंने ली को क्रिकेट खेलते देखा है. अब उन्हें एक्टिंग करते देखना मजेदार होगा.'