scorecardresearch
 

दिल्ली के कुणाल हैं दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले TV एक्टर

फोर्ब्स की दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं दिल्ली के कुणाल नैय्यर

Advertisement
X
कुणाल नैय्यर
कुणाल नैय्यर

Advertisement

फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले टीवी एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. इसमें कुणाल नैय्यर चौथे नंबर पर हैं. कुणाल भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर हैं. वह मूल रूप से दिल्ली के हैं. वह द बिग बैंग थ्योरी नाम के टीवी शो में राजेश कथूराप्पली का किरदार निभा रहे हैं. यह एक एस्ट्रोफिजिसिस्ट (तारा-भौतिकविद्) का कैरेक्टर है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक जून 2016 से जून 2017 के बीच उनकी कमाई 25 मिलियन यूएस डॉलर थी.

इस लिस्ट में द बिग बैंग थ्योरी  में ही उनके को-स्टार जिम पार्संस 27.5 मिलियन यूएस डॉलर के साथ टॉप पर हैं. वह इस कॉमेडी शो के हर एपिसोड के लिए एक मिलियन यूएस डॉलर लेते हैं. वह  2016 और 2015 में भी इस लिस्ट में टॉप पर रह चुके हैं.

Advertisement

प्रियंका दुनिया की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली TV एक्ट्रेस, पढ़े टॉप लिस्ट

बिग बैंग थ्योरी के ही जॉनी गालेकी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल कमाई है 26.5 मिलियन डॉलर.  इसके अलावा एक्टर सिमोन हेलबर्ग 26 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेसेज की जो लिस्ट जारी की है, उसमें भारत से प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है. उन्होंने अपने टीवी शो क्वांटिको की बदौलत इस लिस्ट में जगह बनाई है. इस शो से उनकी कुल कमाई  65 करोड़ बताई गई है. फोर्ब्स के मुताबिक  दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में एक बार फिर कोलंबिया की सोफिया वेरगारा ने टॉप पर जगह बनाई है. पिछले छह सालों से सोफिया वेरगारा कमाई के मामले में टॉप पर बनी हुई हैं. मॉर्डन फैमिली की स्टार सोफिया की कमाई(1 जून, 2016 से लेकर 1 जून, 2017) 271 करोड़ बताई जा रही है.

FORBES: शाहरुख ने दीपिका से 3 और रणबीर से 4 गुना ज्यादा कमाया, सलमान दूसरे नंबर पर

बता दें कि ये दूसरी बार है जब प्रियंका चोपड़ा को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इससे पहले प्रियंका को ABC चैनल के क्वांटिको शो के ऑन एयर होने के दौरान साल 2016 में इस लिस्ट में शामिल किया गया था. साल 2016 में प्रियंका ने 71.5 करोड़ की कमाई की. साल 2017 में क्वांटिको के सीजन 2 में भी प्रियंका नजर आईं इसके अलावा हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन की फिल्म वेबॉच में भी प्रियंका अहम किरदार में नजर आईं थीं. यही नहीं प्रियंका इस दौरान कई विज्ञापनों का भी चेहरा बनीं जिसके चलते फोर्ब्स ने प्रियंका को 'most consistent money-maker' (लगातार कमाई करने वाली एक्ट्रेस) बताया.

Advertisement
Advertisement