बॉलीवुड के लिए 100 करोड़ की लागत बेहद आम हो गई है. लेकिन अब बारी छोटे पर्दे की है. 16 सितंबर से स्टार प्लस पर नया शो 'महाभारत' शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह भारत के टेलीविजन इतिहास का सबसे महंगा शो है. स्टार इंडिया ने इस पर 100 करोड़ रुपये लगाए हैं और मार्केटिंग पर और 20 करोड़ रुपये लगाने की योजना है.
दूरदर्शन ने करीब दो दशक पहले महाभारत सीरीज प्रसारित की थी. लेकिन इस नई महाभारत में 128 एपिसोड होंगे.
पाइपलाइन में हैं अमिताभ और अनुराग का नया शो
स्टार इंडिया बहुत जल्द एक 'टीवी फिक्शन सीरीज' भी लेकर आ रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे अमिताभ बच्चन और डायरेक्ट करेंगे अनुराग कश्यप. कंपनी के एक अधिकारी ने यह बताने से मना कर दिया कि शो पर कितना पैसा लगाया जा रहा है, लेकिन इतना जरूर बताया कि इसका बजट एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म जितना हो सकता है.
अनिल कपूर भी ले रहे हैं मोटी रकम
अक्टूबर में कलर्स भी सस्पेंस फिक्शन सीरीज '24' लेकर आ रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर मुख्य भूमिका में होंगे. बताया जा रहा है कि शो के एक एपिसोड के लिए चैनल अनिल को 1 करोड़ रुपये दे रहा है.
महाभारत जैसे 100 करोड़ वाले शो के दौरान विज्ञापन की कीमत भी ज्यादा हो सकती है. हालांकि एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शो के दौरान 10 सेकेंड के स्लॉट के लिए 2 लाख रुपये ही लिए जा रहे हैं. जबकि 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे पॉपुलर शो के दौरान इतने ही समय के लिए 5 लाख रुपये लिए जाते हैं. अधिकारी ने यह भी कहा कि शो पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद विज्ञापन की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं.