scorecardresearch
 

'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' का गाना 'क्या किया है तूने' हुआ रिलीज, सिद्धार्थ-सोनिया की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का तीसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है. इस सीरीज के नए सीजन के आने की जबसे घोषणा हुई है, तभी से यह चर्चा में बनी हुई है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके दो गाने, 'मेरे लिए' और 'तेरे नाल' लॉन्च हो चुके हैं. अब मेकर्स ने एक और गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है 'क्या किया है तूने'.

Advertisement
X
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3

पॉपुलर वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' का तीसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है. इस सीरीज के नए सीजन के आने की जबसे घोषणा हुई है, तभी से यह चर्चा में बनी हुई है. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके दो गाने, 'मेरे लिए' और 'तेरे नाल' लॉन्च हो चुके हैं. अब मेकर्स ने एक और गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है 'क्या किया है तूने'. यह सिद्धार्थ शुक्ला-सोनिया राठी स्टारर वेब सीरीज का नया गाना है. इस गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. गाने को अमाल मलिक ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा इसमें पलक की भी आवाज है. रश्मि विराग द्वारा लिखित लिरिक्स निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएंगे. 

Advertisement

अमाल ने सॉन्ग को लेकर कही यह बात
अपने इस रोमांटिक ट्रैक के बारे में अमाल मलिक ने कहा कि 'क्या किया है तूने' उस परम जादू की बात करता है, जिसमें प्यार होना, बदलना, विकसित करना और मुक्त करना शामिल है. यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जिसने प्यार की दुनिया में एक बार फिर कदम रखा है. इस उम्मीद से कि प्यार में उसे इस बार दर्द नहीं मिलेगा. वह ब्रेकअप के बाद प्यार ढूंढ रहा है और कभी-कभी आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जो आपको खुद से प्यार करना सिखाते हैं. यही सच्चा प्यार है. ऐसा प्यार जिसे ताउम्र संजो कर रखना चाहिए." 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

अमाल आगे कहते हैं कि पलक मुच्छाल भावनाओं को कितनी सहजता से प्रस्तुत कर रही हैं, यह बताने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. हमारे पास सबसे बड़ा लव एंथम 'कौन तुझे' है और मुझे लगता है कि 'क्या किया है तूने' में, वह बहुत सहज और आकर्षक सुनाई दे रही हैं. मुझे उम्मीद है कि यह गाना सभी तक पहुंचेगा." 

Advertisement

Broken But Beautiful 3 का दूसरा गाना हुआ रिलीज, रूमी-अगस्त्य ने किया प्यार का इजहार

क्या है कहानी?
'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' अगस्त्य राव और रूमी देसाई की कहानी है जो बहुत अलग दुनिया से आते हैं. न केवल उनकी दुनिया अलग-अलग है, बल्कि वे एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत भी हैं. आखिरकार, दोनों के बीच प्यार कैसे होता है और फिर दिल टूटता है, इसका अहसास इस वेब सीरीज में दिखाया गया है. जब दोनों अपने जुनून का पीछा कर रहे होते हैं, तब प्यार उनके जीवन में कैसे एंट्री लेता है, यह कहानी का प्लॉट है. इस सीरीज में एहन भट्ट, जाह्नवी धनराजगीर, मनवीर सिंह, तान्या कालरा और सलोनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह ऑल्ट बालाजी पर 29 मई को रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement