हॉट ऐंड सेक्सी विदेशी बाला ब्रूना अब्दुल्ला को अपने दिल की बात अपने तक ही सीमित रखने के लिए जाना जाता है. इसलिए तो नच बलिये-6 से पहले तक उन्होंने अपने पार्टनर उमर से अपनी रिलेशनशिप को सबसे सीक्रेट रखा था. वे अपने पार्टनर के साथ रंगीला वाले उर्मिला मातोंडकर के अंदाज को दिखाने की तैयारियों में है. वे अपनी फिटनेस और डांस से जुड़ी हर चीज पर खूब प्रैक्टिस कर रही हैं. हाल ही में वे उमर के साथ बीच पर एक्रो योग करती नजर आईं.
इस पर ब्रूना कहती हैं, 'हम हर हफ्ते के साथ अपने एक्ट्स को और मजबूत करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं और एक्रो योग के जरिये कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोग अलस सुबह योग की यहां योग प्रैक्टिस करते हैं. कुछ मुश्किल मूव्ज ट्राई करना वाकई मजेदार है. उमर किसी प्रोफेशनल की तरह परफॉर्म कर रहे हैं और हमारे कोरियोग्राफर इसमें हमारी मदद कर रहे हैं.'
उनके पार्टनर उमर कहते हैं, 'ब्रूना लंबे समय बाद एक्रो योग कर रही हैं. जब आप नतीजे देखेंगे तो मजा आएगा. मुंबई पहले ही गर्म है और ब्रूना का यह अंदाज गर्मी को और बढ़ा देगा.' अब इसे देखना तो बनता ही है.