बिग बॉस 14 में अब तक कंटेस्टेंट्स अपने ही मुद्दों को लेकर उलझे थे लेकिन इस हफ्ते शायद नए मुद्दे नजर आएंगे. चैनल ने शो के अगले टास्क का प्रोमो शेयर किया है जिसमें कैप्टेंसी टास्क को लेकर रुबीना दिलैक, कश्मीरा शाह और अर्शी खान एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में देखा जा सकता है कि इस कैप्टेंसी टास्क में कश्मीरा शाह, अर्शी खान और राखी सावंत एक टीम बनकर निक्की तंबोली के खिलाफ खेलने की बात करते हैं. वे सभी कहते हैं कि वे निक्की को कैप्टन नहीं बनने देंगे. निक्की, रुबीना से भी सलाह-मशवरा करती हैं कि वे तीनों उसे खेलने नहीं देंगे. टास्क शुरू होता है और कश्मीरा, राखी और अर्शी तीनों निक्की को घेरने लगते हैं. वे निक्की को टास्क पूरा नहीं करने देते. टास्क चलता ही रहता है कि इस बीच टास्क की संचालक बनीं रुबीना बीच-बचाव में आती हैं.
कश्मीरा कहती हैं कि अपनी गेम खेलो, ये नियम नहीं है. रुबीना भी कहती हैं कि आपने सबसे पहले नियम तोड़े हैं. आप लोग उसे घेरने में लगे थे, जबकि आप लोगों को टास्क के मुताबिक सिर्फ खाना इकट्ठा करना था. कश्मीरा कहती हैं संचालक पक्षपात कर रही हैं. अर्शी भी रुबीना पर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि निक्की ने सबसे पहले अपना डक सूट निकाल दिया था. इसपर रुबीना निक्की का साइड लेते हुए कहती हैं कि ऐसा इसलिए किया क्योंकि आप लोग उसे घेरने लगे थे.
बात आगे बढ़ती है और अर्शी रुबीना से कह देती हैं कि तुम मुझे मत सिखाओ क्या करना है. इसपर रुबीना कहती हैं- तुम सीखो क्योंकि तुम्हें जरूरत है. अर्शी आगे कहती हैं- गंदी औरत, घटिया संचालक. रुबीना की ओर से भी जवाब आते हैं और वह कहती हैं कि गेम खेलना आता नहीं है बस तोहमतें लगाती हैं.
राखी ने बिग बॉस से मांगा पाव किलो दिमाग
गेम में जहां एक ओर झगड़े दिखे वहीं राखी सावंत का एंटरटेनमेंट भी मजेदार है. डक सूट पहनी राखी बिग बॉस से पाव किलो दिमाग मांगती हैं. वे कहती हैं मैं बत्तख लग रही हूं या शतुरमुर्ग. फिलहाल तो टास्क का यह प्रोमो बता रहा है कि घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई शुरू हो चुकी है. आगे इस टास्क में कौन हारता है और कौन कैप्टन बनता है यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.