scorecardresearch
 

बिग बॉस 10 को लेकर सलमान के खिलाफ और कोर्ट केस, इस बार ओम स्वामी भी साथ

सलमान खान एक केस में कोर्ट से छूट तो दूसरे मामले ने उनको घेर लिया. इस बार मामला बिग बॉस को लेकर है और स्वामी ओम भी लपेटे में हैं...

Advertisement
X
स्वामी ओम और सलमान खान
स्वामी ओम और सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 10 को लेकर सलमान खान, कलर्स टीवी के सीईओ और शो के पूर्व कंटेस्टेंट स्वामी ओम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के एक कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. यह केस शो में अश्लीलता और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है.

केस बुधवार को बरेली के चीफ जूडिशियल मैजिस्ट्रेट की कोर्ट में दायर किया गया है.

तो क्या बिग बॉस के फिनाले का हिस्सा नहीं बनेंगे सलमान

इस केस को फाइल करने वाले वकील अनिल द्विवेदी का कहना है कि में अश्लीलता और अभद्र भाषा को बढ़ावा देने के साथ ही हिंदू धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई गई है. अनिल का आरोप है कि कलर्स के सीईओ और सलमान खान ने भी इसे बढ़ावा दिया है.

ओम स्वामी को पकड़ने बिग बॉस के घर पहुंची पुलिस

Advertisement

जहां तक स्वामी ओम की बात है तो इस बारे में अनिल का कहना है कि बिग बॉस के शो में संत की ड्रेस में उनको मीट खाते दिखाया गया है.अनिल ने अपनी शिकायत में इन सभी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है.

हैरान कर देंगी बिग बॉस के घर की तस्वीरें

चीफ जूडिशियल मैजिस्ट्रेट कुसुमलता राठौर 13 फरवरी को इस केस की सुनवाई करेंगी.

Advertisement
Advertisement