मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर पर उनकी गर्लफ्रेंड से रेप का आरोप लगाया गया है. चारकोप थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामचंद्र गायकवाड़ ने रविवार को बताया कि अभिनेता विशाल ठक्कर के खिलाफ शनिवार को बलात्कार से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा कि पीड़िता कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी है और उसने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने अपने घर में उसके साथ बलात्कार किया.
इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), 323, 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभिनेता को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसने 'टैंगो चार्ली' और 'चांदनी बार' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं अदा की हैं.