scorecardresearch
 

अनुपमा के सेट पर हुई पानी-पूरी पार्टी, रुपाली गांगुली ने लगाए चटकारे, सेट का बदला माहौल

सास बहु बेटियां की टीम हाल ही में अनुपमा के सेट पर पहुंची जहां पर उन्होंने अनुपमा समेत सभी औरतों को पानी-पूरी का मजा लेते देखा. अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली खुद सभी के लिए पानी-पूरी बना रही थीं. रूपाली खुद पानी-पूरी बनाने के साथ-साथ उसे खा भी रहीं थी. 

Advertisement
X
अनुपमा की पानी-पुरी पार्टी
अनुपमा की पानी-पुरी पार्टी

भारत दुनिया का इकलौता देश है जहां चाट आपको हर कोने में मिल ही जाती है. हर चाट का अपना ही एक मजा होता है लेकिन एक ऐसी चाट है जो हर किसी को पसंद है खासकर जितनी भी महिलाएं होती हैं. गोल-गप्पे, पानी-पूरी, पुचका, पानी के बताशे और ना जाने कितने ही नामों से इस देश में आप इस चाट को खाते हैं. हर भारतीय गृहिणी को पानी-पूरी पसंद हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी हमने कई सारी एक्ट्रेसेस को पानी-पूरी खाते देखा ही है. टीवी सीरियल अनुपमा की सभी औरतों को भी पानी-पूरी खाने का शौक है.

Advertisement

दरअसल, शो सास बहु बेटियां की टीम हाल ही में अनुपमा के सेट पर पहुंची जहां पर उन्होंने अनुपमा समेत सभी औरतों को पानी-पूरी का मजा लेते देखा. अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली खुद सभी के लिए पानी-पूरी बना रही थीं. रूपाली खुद पानी-पूरी बनाने के साथ-साथ उसे खा भी रहीं थी. 

'अनुपमा' कास्ट की पानी-पूरी पार्टी

पानी-पूरी खाते वक्त रूपाली को सीरियल में पाखी का रोल निभा रही एक्ट्रेस क्रुतिका देसाई का भी साथ मिला. दोनों ने अपने लिए पानी-पूरी बनाई. अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली ने सभी को बताया कि उन्हें तीखी पानी-पूरियां खाना पसंद है. वो ज्यादातर बंगाली पुचका खाती हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें खाने में तीखा ही पसंद है. वो अपने खाने के साथ या तो मिर्च या ठेचा (जो एक महाराष्ट्र की डिश है) लेना पसंद करती हैं. 

Advertisement

इस दौरान वहां बा, किंजल और डॉली भी पहुंच गई जिन्होंने पानी-पूरी के स्वाद के जमकर मजे लिए. सभी ने सास बहु बेटियां की टीम को बताया कि वो सीरियल के सेट पर इसी तरह की पानी-पूरी की पार्टी करती रहती हैं. कोई एक बार में 10 तो एक बार में 8 पानी-पूरियां खा जाता है. 

सेट पर सभी एक्टर्स की मस्ती, मजाक देखने को मिली. सभी ने अपने पानी पूरी से संबंधित कोई ना कोई किस्सा जरूर सुनाया. अगर आप भी उनके किस्सों और अनुपमा की टीम को मस्ती करता हुआ देखना चाहते हैं, तो ये वीडियो जरूर देखें. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement