टीवी पर आने वाला मशहूर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' तो आपको याद ही होगा. हमें उम्मीद है कि इस सीरियल के किरदारों को भी आप भूले नहीं होंगे.
इस सीरियल में राम कपूर की साली और बाद में उनकी दूसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली चाहत खन्ना के घर में एक नया मेहमान आया है. जी हां, इस खूबसूरत कलाकार ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है.
बिजनेसमैन फरहान मिर्जा से 2013 में शादी करने के बाद चाहत पहली बार मां बनी हैं. चाहत इसके पहले भी बेबी बंप और बेबी शॉवर की कई तस्वीरें शेयर करते रही हैं.
चाहत खन्ना, आखिरी बार सीरियल 'कुबूल है' में नजर आई थीं. लेकिन उन्हें असली पहचान एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली थी जिसमें उन्होंने आएशा का किरदार निभाया था.