scorecardresearch
 

सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की इस कलाकार ने दिया बेटी को जन्म

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने बेटी को जन्म दिया है. चाहत, आखिरी बार सीरियल 'कुबूल है' सीरियल में नजर आई थीं.

Advertisement
X
चाहत खन्ना
चाहत खन्ना

Advertisement

टीवी पर आने वाला मशहूर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' तो आपको याद ही होगा. हमें उम्मीद है कि इस सीरियल के किरदारों को भी आप भूले नहीं होंगे.

इस सीरियल में राम कपूर की साली और बाद में उनकी दूसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली चाहत खन्ना के घर में एक नया मेहमान आया है. जी हां, इस खूबसूरत कलाकार ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है.

बिजनेसमैन फरहान मिर्जा से 2013 में शादी करने के बाद चाहत पहली बार मां बनी हैं. चाहत इसके पहले भी बेबी बंप और बेबी शॉवर की कई तस्वीरें शेयर करते रही हैं.

Different colours of life #chahattkhanna #grattitude #family #friends #girls #babyshower #surpriseparty #lovelife

A photo posted by Chahatt Khanna Mirza (@chahattkhannamirza) on

Why not ? #chahattkhanna #babybump #lovelife

A photo posted by Chahatt Khanna Mirza (@chahattkhannamirza) on

Advertisement

@shraddhajaiswal @tanvithakker sister love 😘

A photo posted by Chahatt Khanna Mirza (@chahattkhannamirza) on

चाहत खन्ना, आखिरी बार सीरियल 'कुबूल है' में नजर आई थीं. लेकिन उन्हें असली पहचान एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली थी जिसमें उन्होंने आएशा का किरदार निभाया था.

Advertisement
Advertisement