scorecardresearch
 

'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस हैं प्रेग्नेंट, शेयर की बेबी बंप की तस्वीर

'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी तंवर की छोटी बहन के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस चाहत खन्ना दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

Advertisement
X
चाहत खन्ना अपनी बेबी के साथ
चाहत खन्ना अपनी बेबी के साथ

Advertisement

'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी तंवर की छोटी बहन के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस चाहत खन्ना दूसरी बार मां बनने वाली हैं. बता दें कि चाहत ने 9 सितंबर 2016 को अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया था.

चाहत ने साल 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की थी. चाहत की बेटी जोहरा जब 5 साल की हो गई थीं, तब उन्होंने पहली बार उसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.

कृति सैनन की बहन इस टीवी एक्टर को कर रही हैं डेट

चाहत के दूसरे बेबी का जन्म अगले साल जनवरी में होगा. चाहत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर की है.

 

 

Peekaboo ! #chahattkhanna

A post shared by Chahatt Khanna (@chahattkhanna) on

Advertisement

 

 

 

Love is a magic doesn't come easy,when comes make everything it touches magical #chahattkhanna #Zohar #maanbaby #merijaan #yummybaby #goodmorningpost

A post shared by Chahatt Khanna (@chahattkhanna) on

 

चाहत से जब बॉम्बे टाइम्स ने पूछा कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों के बीच इतना कम गैप क्यों रखा. इस पर चाहता ने कहा- क्या गैप? ऐसी थ्योरिज को इंसान ही बनाते हैं और मैं इसे नहीं मानती. मैं भगवान के प्लान पर विश्वास रखती हूं.

नागिन 2 की एक्ट्रेस ने किया अपनी शादी की डेट का खुलासा

फिलहाल चाहत अपना पूरा फोकस अपने बच्चों पर रखना चाहती हैं. चाहत ने बताया- मैंने अपना मटर्निटी ब्रेक बढ़ा दिया है. जब मैं काम पर लौटूंगी तो पूरे फोकस के साथ लौटूंगी. मां का किरदार बहुत अहम और मुश्किल होता है.

 

Advertisement
Advertisement