कॉमेडियन चंदन प्रभाकर कुछ दिनों पहले ही पिता बने थे. चंदन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में चंदन अपनी बेटी को अपने हाथ में लिए हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो' के चंदू बने पापा, घर आई नन्ही परी
चंदन की बेटी का जन्म 31 मार्च को हुआ था. उस समय भी चंदन ने अपनी खुशी ट्विटर के जरिए ही शेयर की थी. चंदन ने बेटी की तस्वीर के साथ केप्शन दिया है, 'मैं और मेरी बेटी... इस एहसास के लिए कोई शब्द नहीं है...'
बता दें कि जब से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच मतभेद हुआ है, तब से चंदन भी 'द कपिल शर्मा शो' में नजर नहीं आ रहे हैं. गौरतलब है कि चंदन और कपिल बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है.Me n my daughter....no words for this feelings. Love. pic.twitter.com/pSjbWOoBvh
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) April 2, 2017
चंदन ने 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी. यह दोनों का पहला बच्चा है.