भारतीय टेलिविजन पर एक बार फिर 90 के दशक का जादू लौटेगा. उस समय टीवी के सेंसेशन रहा सीरियल 'चंद्रकांता' फिर लौट रहा है. मजेदार बात ये है कि एक नहीं बल्कि दो चैनल्स ने यह कार्यक्रम बनाया है और इसके ट्रेलर लॉन्च कर दिए हैं.
Life OK और Colors ने 'चंद्रकांता' सीरियल तैयार कराए हैं. दोनों की कहानी का आधार लोकप्रिय नॉवेल है, जिस पर 1994 में 'चंद्रकांता' सीरियल बना था.
छोटे पर्दे पर फिर नजर आएंगी प्राची देसाई
लाइफ ओके पर आने वाले शो के निर्माता निखिल सिन्हा हैं जिन्होंने इससे पहले 'सिया के राम' बनाया था. जबकि कलर्स पर जो शो आएगा उसकी निर्माता एकता कपूर हैं. लाइफ ओके के प्रोमो में एक महिला की पीठ दिखाई दे रही है जो चंद्रकांता हो सकती है. इसकी टैगलाइन है 'प्रेम या पहेली'.
देखिए ट्रेलर्स:
दोनों चैनल्स के बीच 'चंद्रकांता' को लेकर किस कदर होड़ मची है उसका इंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने कुछ ही समय अंतराल पर अपने सीरियल्स के ट्रेलर जारी किए हैं.