scorecardresearch
 

टीवी एक्टर चार्ली शीन ने किया अपने एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा

जाने-माने अमेरिकी टीवी सीरिज 'टू एंड अ हाफ मैन' के एक्टर चार्ली शीन ने अपने एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा किया है.

Advertisement
X
एक्टर चार्ली शीन
एक्टर चार्ली शीन

जाने-माने अमेरिकी टीवी सीरिज 'टू एंड अ हाफ मैन' के एक्टर चार्ली शीन ने अपने एचआईवी पॉजिटिव होने का खुलासा किया है.

Advertisement

शीन ने कहा कि उन्हें चार साल पहले इसका पता चला था लेकिन उन्होंने यह अब सार्वजनिक किया क्योंकि उनकी बीमारी के बारे में जानने वाले लोग उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. एक्टर ने कहा कि उन्होंने बीमारी की बात छिपाए रखने के लिए लोगों को काफी पैसे दिए. 50 साल के इस एक्टर का अतीत मादक पदार्थों, शराब और वेश्याओं के साथ संबंधों से जुड़ा रहा है. उन्होंने एनबीसी चैनल के टुडे कार्यक्रम में कहा, 'मैं यहां यह स्वीकार करने के लिए आया हूं कि मैं सच में एचआईवी पॉजिटिव हूं.'

हालांकि चार्ली ने इस बात का खुलासा भी किया है कि उनकी पूर्व पत्नी डेनिस रिचर्ड्स और शीन से हुईं उनकी दो बेटियां सुरक्ष‍ित हैं उन्हें इनफेंक्शन नहीं है.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement