scorecardresearch
 

Charu Asopa ने किया बेशर्म रंग गाने पर डांस, हुईं बॉडीशेमिंग का शिकार, यूजर्स ने बताया 'सस्ती दीपिका'

दीपिका पादुकोण का गाना बेशर्म रंग गाना भले ही विवादों में घिरा हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका क्रेज भी खूब है. सेलिब्रिटीज और यूजर्स इस पर रील्स बना रहे हैं. अब टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा भी इस ट्रेंड में शामिल हो गई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका डांस वीडियो सामने आने के बाद उनकी खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है.

Advertisement
X
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) काफी दिनों से विवादों में बनी हुई है. इस फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है. गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने से कई लोगों और संगठनों को दिक्कत हो गई है. गाने को हटाने की मांग से लेकर फिल्म को बायकॉट किए जाने तक की मांग उठ रही है. हालांकि इस बीच कई लोग बेशर्म रंग गाने को जमकर एन्जॉय भी कर रहे हैं.

Advertisement

चारु ने किया बेशर्म रंग पर डांस

बेशर्म रंग गाना (Besharam Rang Song) भले ही विवादों में घिरा हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका क्रेज भी खूब है. आए दिन सेलिब्रिटीज और यूजर्स इस पर रील्स बना रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस हिना खान से लेकर कनिका मान तक ने कई सेलेब्स इस गाने पर रील बनाकर वायरल हो चुके हैं. अब टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) भी इस ट्रेंड में शामिल हो गई हैं.

चारु ने इस गाने पर अपने पैर थिरकाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. अपनी मजेदार वीडियो में चारु असोपा खुलकर कमर लचका रही हैं और लाजवाब डांस कर रही हैं. वीडियो में चारु असोपा को स्विमिंग पूल के किनारे बेशर्म रंग गाने के सिग्नेचर स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है. बाद में वो अपनी बेटी जियाना (Ziana Sen) को भी गोद में लेकर डांस करती हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

यूजर्स ने किया बॉडीशेम-ट्रोल

वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मैं ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करती हूं, लेकिन ये गाना मुझे पसंद आया. पूरे गाने का वाइब मुझे पसंद है और मैं बेशर्म रंग गाने के बोल पर ट्रिप कर रही हूं.' हालांकि यूजर्स को चारु का अंदाज खास पसंद नहीं आ रहा है. कई यूजर्स ने चारु असोपा को बॉडी शेम किया तो कई ने उन्हें सस्ती दीपिका बता दिया है. एक यूजर्स ने लिखा कि चारु दिखावा करती हैं. 

दूसरी तरह कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें चारु असोपा का ये डांस वीडियो पसंद आया है. फैंस उन्हें दीपिका पादुकोण से बेहतर बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आग लगा दी. दीपिका को भी फेल कर दिया आपने.' कुछ यूजर्स चारु को ट्रोल करने वालों कओ ज्ञान देने में भी लगे हैं. बता दें कि चारु असोपा पिछले काफी समय से अपने तलाक और और पति राजीव सेन संग उलझे रिश्ते को लेकर चर्चा में हैंं. 

 

Advertisement
Advertisement