scorecardresearch
 

खतरे में Charu Asopa और Rajeev Sen की शादी! एक्ट्रेस ने कही यह बात

चारू और राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी. पिछले साल नवंबर के महीने में दोनों ने बेटी का स्वागत किया था. बेबी गर्ल की दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर क्यूट फोटोज शेयर करते नजर आते हैं.

Advertisement
X
चारू असोपा
चारू असोपा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चारू ने किया शादी की खबर पर रिएक्ट
  • राजीव सेन से रह रहीं अलग
  • बीकानेर में हैं चारू

अफवाहों की मानें तो आजकल टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने बेटी जियाना की एक फोटो यूट्यूब पर अपलोड की थी. इसके साथ ही राजीव को यह कहते देखा गया था कि कितने समय से वह अपनी बेटी से नहीं मिले हैं और उसे वह काफी मिस कर रहे हैं. राजीव ने नोट में लिखा था, "जियाना, डैडी के पास वापस आ जाओ. इतना ट्रैवल करना आपके लिए सेफ नहीं है. आपको मैंने लंबे समय से देखा तक नहीं है. जल्द आ जाओ और मेरे साथ आकर खेलो."

Advertisement

चारू ने किया रिएक्ट
चारू असोपा और राजीव सेन के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं, इन रिपोर्ट्स पर चारू से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई. न्यूज18 संग बातचीत में चारू ने कहा कि वह अभी इस समय इसपर बात नहीं करना चाहती हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, चारू और राजीव पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं. चारू इस समय अपने मायके बीकानेर में हैं. वहीं, राजीव मुंबई में हैं. 

चारू और राजीव की शादी साल 2019 में हुई थी. पिछले साल नवंबर के महीने में दोनों ने बेटी का स्वागत किया था. बेबी गर्ल की दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर क्यूट फोटोज शेयर करते नजर आते हैं. चारू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी जियाना संग महाशिवरात्री के अवसर पर मंदिर से कुछ फोटोज शेयर की थीं. 

Advertisement

Sushmita Sen के भाई-भाभी की शादी में खटास! मायके में Charu Asopa, बेटी को मिस कर रहे Rajeev Sen

चारू ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा था, "महाशिवरात्री आई, सुकून को साथ ये लाई. मेरी जान आपको चार महीने का बर्थडे मुबारक हो. मैं इस दुनिया में सबसे ज्यादा आपसे प्यार करती हूं." यह पहली बार नहीं है जब राजीव और चारू की शादी में तनाव की खबरें आई हों. बच्चा होने से पहले भी उनकी शादी में दरार की बात सामने आई थी. तब राजीव घर छोड़कर मुंबई से दिल्ली रहने लगे थे. फिर बाद में उनका पैचअप हो गया था. 

 

Advertisement
Advertisement