scorecardresearch
 

तलाक नहीं लेंगे Rajeev Sen-Charu Asopa, बोले- रिश्ते को देना चाहते हैं एक मौका

राजीव सेन और चारु असोपा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. काफी वक्त से कपल के तलाक की चर्चा हो रही थी, लेकिन अब दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है. गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव सेन ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो और चारु तलाक नहीं ले रहे हैं.

Advertisement
X
राजीव सेन, चारु असोपा, जियाना
राजीव सेन, चारु असोपा, जियाना

Rajeev Sen Big Announcement:  काफी वक्त से चारु असोपा और राजीव सेन के तलाक की खबरें चल रही थीं. गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा ने राजीव सेन और बेटी जियाना के साथ तस्वीर भी पोस्ट की थी. इस पोस्ट के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि कपल अब एक हो चुका है. ये कयास सच साबित हुए राजीव सेन और चारु असोपा (Charu Asopa) तलाक नहीं ले रहे हैं. 

Advertisement

नहीं अलग होंगे चारु-राजीव
राजीव सेन और चारु असोपा के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. सुष्मिता सेन के भाई-भाभी अब अलग नहीं हो रहे हैं. राजीव सेन ने अपनी शादी पर एक पोस्ट शेयर की है. राजीव सेन लिखते हैं कि शादियां हैवन में बनती हैं. हां हमने अलग होने का फैसला लिया था. क्योंकि पहले हमें लगा था कि अब कुछ नहीं बचा नहीं है. पर अब ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने शादी ना तोड़ने का फैसला किया है और ये अच्छे के लिये है. राजीव आगे लिखते हैं कि हमारी एक प्यारी सी बेटी जियाना है, जिसके लिये हम बेस्ट पेरेंट्स बनने की कोशिश करेंगे. मुश्किल वक्त में मिले सपोर्ट और प्यार के लिये राजीव सेन फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है. 

Advertisement

ट्रोल हुई थीं चारु
चारु असोपा ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो मांग में सिंदूर भरे दिखाई दे रही थीं. इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था. यूजर्स का कहना था कि जब शादी कपल के तौर पर अलग ही हो रहे हैं, तो फिर ये सिंदूर का दिखावा क्यों. इस पर चारु ने कहा था कि अब तक तलाक हुआ नहीं है. इसके बाद जब गणेश चतुर्थी पर कपल ने फोटो पोस्ट की, तो ये कहा जाने लगा कि अब शायद ये तलाक नहीं लेंगे. देखिये लोगों का सोचना एकदम सही हुआ. गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल ने फैंस को अच्छी खबर दे ही दी. 

खैर, खुशी है कि राजीव सेन और चारु असोपा ने अपनी बेटी के लिये एक अच्छा फैसला लिया. उम्मीद है कि कपल की जिंदगी में यूं ही खुशियों से भरी रहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement