scorecardresearch
 

'बेटी की वजह से जिंदा हूं, वरना कुछ कर चुकी होती', क्यों बोलीं सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा?

टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा अपने डिवोर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो में इस बारे में चारु ने बात की है. उन्होंने कहा कि यह सब उनके लिए आसान नहीं है. चारु ने यह भी कहा कि उनकी बेटी जियाना ही उनकी जिंदगी में उम्मीद की किरण है. बेटी की वजह से वह जिंदा है.

Advertisement
X
बेटी जियाना के साथ चारु असोपा
बेटी जियाना के साथ चारु असोपा

टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा अपने डिवोर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. चारु अपने पति राजीव सेन से तलाक ले रही हैं. जब उन्होंने इस बात का खुलास किया था तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था. अब अपने लेटेस्ट वीडियो में इस बारे में चारु असोपा ने बात की है. उन्होंने कहा कि यह सब उनके लिए आसान नहीं है. चारु ने यह भी कहा कि उनकी बेटी जियाना ही उनकी जिंदगी में उम्मीद की किरण है. बेटी की वजह से वह जिंदा है. वरना अभी तक वह खुद को कुछ कर चुकी होतीं.

Advertisement

ट्रोलिंग का पड़ा था चारु पर बुरा असर

चारु असोपा ने पति राजीव सेन से अलग होने के अपने निर्णय पर बात की. उन्होंने बताया कि इस बात पर बहुत ही निगेटिव रिएक्शन उन्हें मिला था. इसकी वजह से उनकी तबीयत पर भी असर पड़ा. चारु का कहना है कि वह और राजीव अलग हो रहे हैं, राजीव और जियाना नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने इस निर्णय को बदलना क्यों नहीं चाहती हैं.

उन्होंने कहा, 'अगर मैं कोई निर्णय ले रही हूं तो वो किसी कारण से है. बहुत सारी चीजें हुईं... उसके बाद यह करने का फैसला लिया. मृ फेयरीटेल वेडिंग हुई थी... मैं बहुत खुश थी. लेकिन बात नहीं बनी और हमने अलग होना सही समझा.'

किसी ने नहीं किया सपोर्ट

इसके साथ ही चारु ने बताया कि हाल ही में जब जियाना बीमार थीं, तब उन्हें सपोर्ट करने को कोई नहीं था. उन्होंने बेटी का ख्याल रखने की चक्कर में खुद पर ध्यान नहीं दिया और बाद में खुद बीमार हो गईं. वह बोलीं, 'इतने तेज बुखार में कोई पूछने वाला नहीं था.' इसी वजह से वह इन दिनों अपने भाई के घर पर रह रही हैं. आगे उन्होंने कहा कि जिंदगी में पहली बार उन्हें किसी दूसरे के सपोर्ट की जरूरत महसूस हुई है.

Advertisement

चारु असोपा ने बताया कि कैसे ऑनलाइन मिलने वाली निगेटिविटी का असर उनपर पड़ता है. उन्होंने कहा, 'मैं कमेंट्स पढ़ती हूं. व्लॉग देखती हूं. और मेरा दिल टूटता है.' उन्होंने आगे कहा कि लोग उनकी सिचुएशन को बिना समझे उन्हें जज कर रहे हैं. 

शादी के कुछ समय बाद ही शुरू हुईं दिक्कतें

काफी समय से चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच प्रॉब्लम चल रही है. दोनों ने एक साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में शादी की थी. लेकिन शादी के एक महीने बाद ही दोनों के बीच दिक्कतों की शुरुआत हो गई थी. राजीव सेन शादी के कुछ महीनों बाद ही चारु को छोड़ गए थे. हालांकि बाद में दोनों ने बात की और वह फिर साथ आए थे. 

दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा था. इसके बाद 2021 में चारु ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया और नवम्बर 2021 में उनकी बेटी जियाना का जन्म हुआ. परिवार को साथ देखकर लग रहा था कि अब सब ठीक हो गया है. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं था. चारु ने कुछ समय पहले ही राजीव सेन से अलग होने के बारे में बात की थी. वहीं राजीव ने एक इंटरव्यू में चारु पर अपनी पहली शादी उनसे और उनके परिवार से छुपाने का इल्जाम लगाया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement