scorecardresearch
 

चारु-राजीव की गुडन्यूज, एक्ट्रेस बोलीं- प्रेग्नेंट होने की खबर पर नहीं हुआ था भरोसा

चारु ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की, जिसमें उन्होंने अपनी गुड न्यूज के बारे में बताया. चारु असोपा ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो मैं तो 15-20 मिनट तक बाथरूम से बाहर ही नहीं आई थी. क्योंकि मुझे प्रेग्नेंसी रिपोर्ट निगेटिव देखने की आदत हो गई थी.

Advertisement
X
चारु असोपा और राजीव सेन
चारु असोपा और राजीव सेन

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. इस बात से चारू और राजीव और उनेक घरवाले खुशी से फूले नहीं समा रहें हैं. चारु ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की, जिसमें उन्होंने अपनी गुड न्यूज के बारे में बताया.

Advertisement

प्रेग्नेंसी टेस्ट देखकर कांपने लगी थीं चारु

चारु असोपा ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो मैं तो 15-20 मिनट तक बाथरूम से बाहर ही नहीं आई थी. क्योंकि मुझे प्रेग्नेंसी रिपोर्ट निगेटिव देखने की आदत हो गई थी. जब मैंने 2 लाइन्स देखी तो मैं खुशी से फूली नहीं समा पाई. पॉजिटिव प्रेग्नेंसी रिपोर्ट देखते ही मैं खुशी के मारे कांपने लगी थी और फिर जब मैंने जाकर राजीव को बताया तो वो बहुत खुश हुए. उन्हें तो पता ही नहीं चला कि कैसे रिएक्ट करें.' 

घरवालों ने दिया ऐसा रिएक्शन

उन्होंने आगे कहा, 'जब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं तब रात हो रही थी और उसी वक्त हमने हमारे फैमिली मेंबर्स को वीडियो कॉल किया और सबको ये गुड न्यूज दी. सबके चेहरे पर जो खुशी थी काश मैं उसे रिकॉर्ड कर लेती. शादी के बाद से ही हम बेबी चाह रहे थे क्योंकि हमें बेबी तो चाहिए ही. टाइम पर भी होना चाहिए बेबी. कुछ टाइम से तो मुझे निगेटिव रिजल्ट देखने की आदत हो गई थी लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट हमारे लिए भी सरप्राइज था.' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

इंडियन आइडल की खुली पोल तो आदित्य नारायण ने किया बड़ा खुलासा

होम टाउन में हैं चारु असोपा

चारु ने बताया कि उनका बेबी दुनिया में कब आएगा. उन्होंने कहा, 'नवंबर में मेरी ड्यू डेट है. मैं अपने होम टाउन आई हूं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मेरी तबियत ठीक नहीं चल रही थी. मुझे डॉक्टर ने कहा था कि कोरोना काल में तुम्हें अपना बहुत ध्यान रखना है. डॉक्टर ने भी डरा दिया था कि फर्स्ट ट्राईमिस्टर में अगर आपको कोविड हो जाता है, तो उसका इलाज नहीं है. तो मैं डर गई थी. इसलिए मैं अपने होम टाउन आ गई. मेरी फैमिली है यहां मेरे साथ और राजीव मुंबई में हैं. वहां हमारे पेट्स भी हैं.' 

प्रेग्नेंसी में कैसे अपना ध्यान रख रहीं है चारु? 

चारु ने कहा, 'लोग बोलते हैं कि प्रेग्नेंसी में क्रेविंग होती है. लेकिन मुझे तो खाना देखते ही या स्मेल से ही उल्टी आ रही है, जी घबरा रहा है. शायद आगे कुछ समय में क्रेविंग्स स्टार्ट हो, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.'

 

Advertisement
Advertisement