जाने माने राइटर चेतन भगत जल्द ही टीवी रियलिटी डांस शो 'नच बलिए 7' के जज बनकर छोटे पर्दे पर आने वाले हैं. चेतन ने हालांकि डांस के मामले में खुद को नया बताया और कहा कि शो में वह कंटेस्टेंट के बीच के तालमेल को जज करेंगे.
चेतन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'जी हां, यह बात सच है. मैं 'नच बलिए 7' के जजों में से एक हूं.' उन्होंने ट्विटर पर अपने फेसबुक पेज का लिंक भी शेयर किया है जिसमें जज के रूप में शो में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई है.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं स्टार प्लस पर 'नच बलिए' के नए सीजन के जजों में शामिल हूं.मैं डांस में एक्सर्प्ट नहीं हूं लेकिन इस बार शो के तौर तरीकों में बदलाव किए गए हैं. डांस टैलेंट के अलावा कंटेस्टेंट के बीच के टीम वर्क और तालमेल को भी परखा जाएगा. मैं इन सब चीजों को ही जज करूंगा.
इनपुट: IANS