Lock Upp: 'अब मचेगा लॉक अप में धमाल, क्योंकि हो गई है टीवी की विलेन की एंट्री.' जी हां, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल में 15वें कैदी की एंट्री हो गई है. कंगना के नए कैदी टीवी के पॉपुलर एक्टर चेतन हंसराज (Chetan Hansraj) बने हैं. लॉक अप में चेतन के आने से सभी कैदी एक बार फिर से चार्ज हो गए हैं.
कंगना की जेल में 'विलेन' की एंट्री
लॉक अप के नए प्रोमो में चेतन की धमाकेदार एंट्री रिवील कर दी गई है. Alt Balaji के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर चेतन को लॉक अप के 15वें कैदी के रूप में इंट्रोड्यूस करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- बैडएस जेल में आने वाले हैं चेतन हंसराज 15वें कैदी बनकर. क्या यहां भी बनेंगे ये विलेन.
कंगना का कैदी बनकर चेतन भी काफी एक्साइटेड हैं. शो में एंट्री करने से पहले चेतन ने अपने एक बयान में कहा- मैं बहुत अमेजिंग फील कर रहा हूं कि मैं इस यूनिक शो लॉक अप का हिस्सा बनने जा रहा हूं. मैं बहुत एक्साइटेड और नर्वस भी हूं. मैं ऐसे लोगों के बीच रहने वाला हूं, जिनमें से मैं कुछ को जानता हूं और कुछ को नहीं. लेकिन मैं काफी एक्साइटेड हूं.
फेमस टीवी एक्टर हैं चेतन हंसराज
चेतन हंसराज कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. चेतन कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जोधा अकबर जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं. अब लॉक अप में चेतन क्या धमाल मचाएंगे. ये देखने वाली बात होगी.