टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने बीते दिनों ब्रेस्ट कैंसर होने का खुलासा किया था. कैंसर का पता लगने के बाद उनकी सर्जरी हुई और अब वे वापस घर आ गई हैं. अस्पताल से उन्हें छुट्टी तो मिल गई है पर उन्हें ठीक होने में अभी काफी समय लगेगा. सर्जरी के बाद छवि ने उसका दर्द बयां किया था, पर एक्ट्रेस ने कभी हिम्मत नहीं हारी. आगे भी वे इसी सकारत्मकता के साथ ट्रीटमेंट के शुरू होने और लोगों को चियरफुल रहने की उम्मीद रखती हैं. उन्होंने बीते शाम अपने इवनिंग वॉक की फोटो शेयर कर काफी पॉजिटिव बातें कही है.
छवि लिखती हैं- 'डॉक्टर्स की सलाह पर मैं हॉस्पिटल में मौजूद सैलून गई, हेयर वॉश के लिए. उन्होंने कहा कि खुद से करने से बेहतर है कोई और कर दे. मैं सहमत थी. मैं ये नकार नहीं सकती कि मैं नर्वस थी और श्योर नहीं थी, पर सिर्फ चलने को लेकर...मैं कुछ ऐसे काम का इंतजार कर रही थी जो मुझे नॉर्मल महसूस करवा सके.'
छवि को मिली अस्पताल से छुट्टी
'पिछली शाम मैं घर वापस आ गई और लेट इवनिंग वॉक के लिए गई मेरी बेस्टी के साथ, क्योंकि मुझे नॉर्मल महसूस करना था. यहां मैं थोड़ा समय लेकर कहना चाहती हूं कि कैंसर ऐसी चीज नहीं जिससे कोई खुश होता है. पर अगर किसी को ये हो जाए तो ये उदास होने, डरने या अनिश्चित होने या जिंदगी जीना बंद कर देने की कोई वजह नहीं होने चाहिए. बल्कि ये तो जिंदगी को पूरी तरह से जीने का बहाना होना चाहिए. अपने शुभचिंतकों के लिए, छोटी छोटी चीजों के लिए...किसी का मूड ठीक करने के लिए और निगेटिविटी से दूर होने के लिए.'
Mithun Chakraborty को क्या हुआ? अस्पताल में हुए एडमिट, बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट
चुनौती के लिए तैयार छवि मित्तल
'मेरी सर्जरी अब पीछे रह गई है, मैं रिकवर होने के लिए पूरा महीना लूंगी, फिर ट्रीटमेंट (कीमो/रेडिएशन पता नहीं क्या क्या) शुरू होगा, फिर कैंसर की दवाईयां और उसके साथ लाइफस्टाइल बदलने की पूरी प्रक्रिया. तो क्या मैं उदास हूं? नहीं, क्या मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं? बिल्कुल हां! जो है देखेंगे, और कुछ अच्छा ही करेंगे...अभी बेबी स्टेप्स के लिए, मैं इस हफ्ते अपने नाखून ठीक करूंगी.'
छवि का यह पोस्ट लिखना इतना आसान नहीं है, खासकर कैंसर के बाद. खैर, अब उनकी सर्जरी हो चुकी है और एक्ट्रेस कुछ समय बाद वापस नॉर्मल जिंदगी में लौट आएंगी. फिलहाल उनका ये पोस्ट कई लोगों के लिए प्रेरणा है.