scorecardresearch
 

कैंसर सर्जरी के बाद एक्ट्रेस छवि ने बताया क्या खाना है सबसे खतरनाक, आप भी जान लें

एक बार फिर छवि मित्तल ने एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैन्स कहीं न कहीं मुस्कुरा रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में छवि मित्तल अस्पताल के खाने को नापसंद करती नजर आई हैं.

Advertisement
X
छवि मित्तल
छवि मित्तल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं पसंद आ रहा छवि को अस्पताल का खाना
  • वीडियो किया पोस्ट
  • दोस्तों ने की मदद

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है. कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर फैन्स को दी थी. इसके साथ ही उन्होंने एक इंस्पीरेशनल नोट भी लिखा था. अब ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद एक्ट्रेस रिकवरी स्टेज पर हैं. बहुत दर्द में भी हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए वह फैन्स को अपनी हेल्थ अपडेट दे रही हैं. कुछ दिन पहले छवि मित्तल ने एक डांस वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में आ गई थीं. यह भी काफी इंस्पीरेशनल है. 

Advertisement

छवि ने शेयर किया वीडियो
अब एक बार फिर छवि मित्तल ने एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैन्स कहीं न कहीं मुस्कुरा रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में छवि मित्तल अस्पताल के खाने को नापसंद करती नजर आई हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों को शुक्रिया कहा है कि वह उनके लिए अस्पताल में घर पर पका खाना लेकर आए. एक्ट्रेस ने वह काफी एन्जॉय किया. छवि मित्तल ने इस पोस्ट के जरिए यह भी बताया है कि कैंसर के मरीज सफेद चीनी खाना अवॉइड करें. 

वीडियो शेयर करते हुए छवि मित्तल ने लिखा, "दर्द में हूं, इसकी आदत डाल रही हूं, लेकिन अस्पताल का खाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. हालांकि, यहां की फूड और बेवरेज टीम काफी अच्छी है. मैं अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए घर का पका खाना भेजा, जिसमें कि डॉक्टर्स ने आउटसाइड फूड अलाओ नहीं किया है. मैं आप लोगों के बिना कैसे चीजें कर पाती."  

Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद दर्द में एक्ट्रेस छवि, बोलीं- कितनी भी दवा लूं ये कम नहीं होगा...

छवि मित्तल ने सर्जरी के बाद जो पोस्ट लिखी थी, उसमें लिखा था कि हम दर्द कितनी जल्दी भूल जाते हैं, यह अच्छा है. C सेक्शन के बाद या फिर सालों पहले ओवेर‍ियन सर्जरी या फ‍िर बैक इंजरी का वह बेइंतहा दर्द जो ठीक हो गया, उसके जैसा महसूस हुआ. मैं दर्द भुलाने के एहसास को थामे हुए हूं, ताक‍ि कुछ दिनों बाद आने वाले वक्त पर फोकस कर सकूं, क्योंक‍ि इस वक्त इतना दर्द है क‍ि कितना भी पेन किलर खा लूं यह मदद नहीं करने वाला. 

 

Advertisement
Advertisement