scorecardresearch
 

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले Chhavi Mittal ने हॉस्पिटल में किया डांस, लिखा- सर्जरी के लिए खुद को तैयार कर रही

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर है. छवि ने सर्जरी से पहले खुद को डांस करके रिलैक्स किया. सोशल मीडिया पर छवि का वीडियो छाया हुआ है. हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है.

Advertisement
X
छवि मित्तल
छवि मित्तल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छवि मित्तल को है ब्रेस्ट कैंसर
  • एक्ट्रेस की हुई सर्जरी

टीवी की दुनिया में अपना बड़ा नाम कमाने वाली एक्ट्रेस छवि मित्तल इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फैंस संग ये शॉकिंग खबर साझा करके बताया था कि इन हालातों में भी वो कैसे खुद को पॉजिटिव रख रही हैं. लेकिन अब अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में छवि ने अपने सभी फैंस को ये बता दिया है कि वो हार मानने वालों में से नहीं हैं, बल्कि मुश्किल हालातों का भी वो हंसते हुए सामना करती हैं. 

Advertisement

सर्जरी से पहले छवि ने ऐसे किया खुद को रिलैक्स

एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट पोस्ट में हॉस्पिटल के रूम में जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. छवि का ये वीडियो उनकी ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले का है और डांस करके वो खुद को सर्जरी के लिए तैयार कर रही हैं. दरअसल, सर्जरी से पहले डॉक्टर ने छवि को रिलैक्स रहने की सलाह दी थी. ऐसे में छवि खुद को पॉजिटिव और रिलैक्स रखने के लिए सर्जरी से पहले जमकर डांस कर रही हैं. है ना ये कमाल की बात. 

Lock Upp: अंजलि ने कहा गटर तो भड़कीं अजमा फल्लाह, बोलीं- मैं लड़के के करीब जाने के लिए.. 

Jersey vs Kabir Singh: क्या है Shahid Kapoor की इन फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन? 

छवि ने अपने इंस्पायरिंग वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- डॉक्टर ने कहा- छवि...आपको चिल रहने की जरूरत है. इसलिए मैं चिल कर रही हूं.

Advertisement

फैंस-सेलेब्स हुए छवि से इंप्रेस

छवि के इस जज्बे और हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई छवि के पॉजिटिव एटीट्यूड से काफी इंप्रेस नजर आ रहा है. पूजा गौर ने छवि के वीडियो पर कमेंट किया- 'टाइट हग.' निशा रावल ने हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस को अपना प्यार दिया है. वहीं, कई फैंस भी छवि के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement