टीवी के पॉपुलर शो 'कृष्णादासी' फेम छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की पिछले महीने ही ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी हुई है. तभी से वह फैन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट और रेडियोथेरेपी अपडेट दे रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंटरनेट पर खुद की एक खूबसूरत फोटो पोस्ट करने के साथ ह्यूमरस मैसेज लिखा. दरअसल, एक्ट्रेस की यह फोटो रेडियोथेरेपी के लिए जाते हुए के दौरान की है.
छवि ने लिखी पोस्ट
छवि मित्तल ने जो पोस्ट लिखी है, उसमें उन्होंने मुंबई की सड़कों को लेकर अपनी परेशानी रखी है. छवि मित्तल लिखती हैं, "रेडिएशन की रोज की डोज लेने के लिए मैं जा रही हूं, लेकिन खुद को आरामदायक महसूस कराने के लिए मैंने खुद को ही पकड़ा हुआ है, क्योंकि मैं मुंबई के इन गड्ढों से परेशान हो गई हूं. यह सब देखकर मुझे रेलवे स्टेशन के बाहर लगे बोर्ड की याद आ जाती है, जिसपर लिखा होता है- यात्रीगण अपने सामान की रक्षा स्वयं करें. कृपया मेरे 'ट्यूमर' पर इस तरह ध्यान न दें."
छवि मित्तल ने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपनी ब्रेस्ट को पकड़कर गाड़ी में बैठी हैं. मालूम हो कि छवि मित्तल अपनी ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी इंस्पीरेशनल पोस्ट शेयर करती नजर आ रही हैं. कैंसर स्टोरीज से वह अपनी इंस्टा फैमिली को अपडेट रख रही हैं. इसके अलावा छवि मित्तल यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
क्या होते हैं रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स
हाल ही में छवि मित्तल ने रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स बताए. छवि मित्तल ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद उनकी बॉडी की मोबिलिटी काफी कम हो गई है. डॉक्टर ने उन्हें जिम में केवल दो किलो ही वेट उठाने के लिए कहा है. रेडियोथेरेपी के समय व्यक्ति को सारी जूलरी और घड़ी वगैराह निकालनी पड़ती है. अगर ऐसा नहीं करते तो रेडिएशन की पूरी एनर्जी इन मेटल चीजों की ओर चली जाती है. जब रेडिएशन की मशीन घूमती है तो व्यक्ति को अपनी सांस कुछ सेकेंड के लिए रोकनी पड़ती है. पांच दिन छवि मित्तल ने रेडियोथेरेपी के पूरे कर लिए हैं. डॉक्टर ने सलाह दी है कि एक्ट्रेस अब दो दिन आराम करें, इसके बाद दोबारा से एक वीक की रेडियोथेरेपी के लिए वह अस्पताल आएं. रेडियोथेरेपी के पहले हफ्ते में अभी तक तो छवि मित्तल को साइड इफेक्ट्स नहीं दिखे हैं. केवल टाइटनेस और थकान महसूस हो रही है. यह थकान सर्जरी की वजह से भी हो सकती है. ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद डॉक्टर ने मीठा और डेरी प्रोडक्ट्स लेने से बचने के लिए कहा है.